Multigrain Theple Recipe: इस वीकेंड बनाये एनर्जी से भरपूर मल्टीग्रेन थेपला, आपके नाश्ते और छोटी भूख का इलाज,

By
On:
Follow Us

Multigrain Theple Recipe: थेपला एक मशहूर गुजराती डिश है, जिसे मिनटों में तैयार किया जा सकता है। इस डिश की अच्छी बात यह है कि आप इसे नाश्ते के रूप में झटपट तैयार कर के खा सकते हैं। (Multigrain Theple Recipe) इसके अलावा शाम की छोटी भूख या फिर दोपहर के लंच में भी आप इसे आराम से खा सकते हैं।

यह भी पढ़े – Today Gold Silver Price: सोना हुआ उम्मीदों से ज्यादा सस्ता, जानिए क्या है आज का भाव,

Multigrain Theple Recipe बनाने की शासन विधि

Multigrain Theple Recipe: इस वीकेंड बनाये एनर्जी से भरपूर मल्टीग्रेन थेपला, आपके नाश्ते और छोटी भूख का इलाज,
Multigrain Theple Recipe: इस वीकेंड बनाये एनर्जी से भरपूर मल्टीग्रेन थेपला, आपके नाश्ते और छोटी भूख का इलाज,

विधि :

  1. एक बड़े बर्तन में मैदा निकाल लीजिए, इसमें दही, थोड़ा सा तेल और मसाले डालकर मिक्स कर लीजिए।
  2. जरूरत के अनुसार पानी डालकर आटा गूंथ लें। इसे तेल से ग्रीस करके कुछ देर के लिए अलग रख दें।
  3. कुछ देर बाद इसकी लोई बनाकर गोल आकार में बेल लें। गरम तवे पर तेल लगाकर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें।
  4. गरमा गरम मल्टीग्रेन थेपला खाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े – Surahi Aur Fridge – Anand Mahindra ने बताए दोनों में अंतर, आखिरी वाला है मजेदार 

Leave a Comment