Today Gold Price: इन दिनों एक बार फिस से लगन का सीजन शुरू हो गया है, जिसके चलते मार्केट्स में ग्राहकों की काफी भीड़ बढ़ गई है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। इसकी वजह कि सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब से काफी नीचे बिक रहा है।
यह भी पढ़े – भोजपुरी की हसीना Neha Malik के सेक्सी अदाओं ने किया Urfi Jawed को फ़ैल, कर्वी फिगर देख मचा कोहराम,
अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको अफसोस करना होगा, इसलिए जरूरी है कि आप घरों से बाहर निकले और खरीदारी करने से ना चूके। मौका हाथ से निकाला तो मलाल करना पड़ेगा। वैसे भी जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने का रेट काफी महंगा हो सकता है, जिससे ग्राहकों को बड़ा सदमा लग सकता है। बाजार में सोना 60191 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 74773 रुपये प्रति किलो बिक रही है। रहा है।
जल्द जानिए सभी कैरेट सोने का ताजा रेट | Today Gold Price
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्ड 425 रुपये कम होकर 60191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 423 रुपये कम हुआ और 59950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 कैरेट वाला सोना 389 रुपये घट गया और 55135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया।
इसके साथ ही मार्केट में 18 कैरेट वाला गोल्ड 319 रुपये घट गया और 45143 रुपये पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा 14 कैरेट वाला सोना 248 रुपये कम होकर 35212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया है।
यह भी पढ़े – Maruti WagonR Car के धाकड़ फीचर्स मार्केट में मचा रहे तेहेलका, कीमत बस 5 लाख से शुरू