RCB vs CSK Highlights, IPL 2023: आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हरा दिया। आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई ने अंतिम ओवर तक चले मैच में जीत हासिल की। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़े – लोगो के दिल की धड़कन Hero Splendor अब नए कलर और नई डिज़ाइन में, जमकर खरीद रहे लोग
RCB vs CSK Live Score: जीतते-जीतते हार गई आरसीबी की टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को रोमांचक मैच में आठ रन से हरा दिया है। यह उसकी सीजन में तीसरी जीत है। चेन्नई के अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं। वहीं, आरसीबी की यह तीसरी हार है। उसके चार अंक ही हैं। चेन्नई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी सातवें पायदान पर है। आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी। सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके। प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके। अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। आरसीबी का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, चेन्नई की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी।
यह भी पढ़े – इस नई Mahindra Bolero का धाकड़ लुक कर रहा लोगो को हैरान, इन फीचर्स के साथ होगी वापसी
विराट का नहीं चला बल्ला | RCB vs CSK Highlights
आरसीबी को पहले ही ओवर में चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर आकाश सिंह ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने विराट कोहली (चार रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली के बाद महिपाल लोमरोर (शून्य) भी नहीं चले। वह दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार बने।
मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने खेली तूफानी पारियां
RCB vs CSK Highlights: 15 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल 36 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए। फाफ डुप्लेसिस 33 गेंद पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। डुप्लेसिस जब आउट हुए तब 14 ओवर में आरसीबी का स्कोर 159 रन था। यहां से टीम को जीत के लिए छह ओवर में 68 रन बनाने थे।
कार्तिक-शाहबाज नहीं दिला सके
चार विकेट गिर जाने के बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने मोर्चा संभाला। कार्तिक ने तेजी से 14 गेंद पर 28 रन बनाए। वहीं, शाहबाज अहमद 10 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में सुयश प्रभुदेसाई ने 11 गेंद पर 19 रन जरूर बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने तीन और मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिए। आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मोईन अली को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़े – इसी महीने 19 अप्रैल को धूम मचाने आ रही New MG Comet EV Car, क्यूटनेस देख लोगो ने की एडवांस् बुकिंग,
สำรวจคาสิโนออนไลน์ที่ได้รับการจัดอันดับดีที่สุดในปี 2025 เปรียบเทียบโบนัส ตัวเลือกเกม และความน่าเชื่อถือของแพลตฟอร์มชั้นนำเพื่อการเล่นเกมที่ปลอดภัยและคุ้มค่าโบนัสคาสิโน