New Renault Duster SUV: भारतीय बाजार में एसयूवी का चलन हमेशा से नहीं था। लेकिन Renault Duster के आने से लोगों के बीच इस सेगमेंट की एक अलग ही पहचान बनी। लंबे समय तक इस एसयूवी को भारत में काफी पसंद किया गया। इसी को देखते हुए कई कंपनियों ने मिडसाइज एसयूवी लांच करना शुरू किया।
इस एसयूवी ने भारत में रेनौ की एक बड़ी ब्रांड वैल्यू बनाई। इस कार के बाद सभी Renault को पहचानने लगे। लेकिन समय के साथ इसे अपग्रेड ना करने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया। अब जब एसयूवी सेगमेंट पूरी तरीके से स्थापित हो चुका है, तब कंपनी फिर से अपनी नई डस्टर को लॉन्च करने के बारे में निर्णय ले चुकी है। टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी को देखा गया है।
यह भी पढ़े – ये नई Yamaha RayZR 125 स्कूटर मार्किट में मचा की तेहेलका, सिर्फ 10 हजार में मिलेगा दमदार माइलेज,
आने वाली इस नई एसयूवी को CMF B प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है। इसका डिजाइन Dacia Bigster से प्रेरित है। New Renault Duster को Nissan के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। दोनों कंपनी को इससे काफी ज्यादा उम्मीद है। यह 7 सीटर एसयूवी होने वाली है। फिलहाल इसमें जिस प्रकार का इंजन दिया जाएगा इसकी कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि नई डस्टर में पेट्रोल के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया जाएगा। इसे 2024 शुरुआत में यूरोपियन मार्केट और 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
New Renault Duster के धाकड़ लुक ने उड़ाए सारी कंपनीओ के होश,
भारत में एसयूवी सेगमेंट हमेशा से चर्चा में रही है इसमें आपको कई बेहतरीन विकल्प पहले से ही मिलते हैं। एसयूवी सेगमेंट में आपको Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Tata Nexon जैसी कारें मिलती है। New Renault Duster का मुकाबला इन्हीं से होने वाला है। इसमें से मारुति ग्रैंड विटारा सहित कई और अन्य एसयूवी में हाइब्रिड पावरट्रेन का प्रयोग किया गया है।
वहीं हुंडई क्रेटा को छोड़कर बाकी सभी एसयूवी में सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प ही मिलता है। Creta में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। इसी इंजन का प्रयोग Kia Seltos भी करती है। लेकिन ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरटेड पेट्रोल इंजन मिलता है।
यह भी पढ़े – Electric Cars खरीदने से पहले जानिए ये कुछ खास बातें, वरना हमेशा रहेंगे परेशान
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
2025’in en iyi sıralamalı online casinolarını keşfedin. Bonusları, oyun seçeneklerini ve güvenilirliği karşılaştırarak güvenli ve kazançlı oyun deneyimi yaşayıncasino bonusu