Sher Aur Bhainse Ka Video – जब बात जंगल के राजा की आती है तो सबके दिमाग में जंगल के राजा के शेर का ही जिक्र आता है लेकिन जितना खूंखार और आक्रामक शेर होता है उतनी ही खतरनाक और खूंखार शेरनियां भी होती हैं जो की शिकार करने में माहिर होती है।
आपने शेरनी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर देखें होंगे, इस तरह के वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन कई बार इन जानवरों की लड़ाई कुछ ऐसा मोड़ ले लेती है की देखने वाले को भी समझ में नहीं आता है की आखिर हुआ क्या। ऐसा ही एक वीडियो जो की शेरनी और भैंसे से जुड़ा हुआ है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भैंसे ने शेरनी को पछाड़ा | Sher Aur Bhainse Ka Video
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की पहले तो एक शेरनी अकेले भैंसे की घात लगाए हुए बैठी है की तभी भैंसे की नजर शेरनी की ओर पड़ती है और वो उसकी ओर बढ़ता है जिससे पहले तो फ्रेम में देख कर लगता है की भैंसा शेरनी को खदेड़ना शुरू कर देता है और उसे भगाता हुआ नजर आता है।
लेकिन बाद में आप वीडियो में देखेंगे की कुछ और शेरनियां वहां आ जाती हैं और फिर वो मिल कर भैंसे को खदेड़ने लगती हैं। वीडियो को मसाई साइटिंग ( @MaasaiSightings) नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है।
ठीक से सुन देख नहीं पाते भैंसे | Sher Aur Bhainse Ka Video
इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैंसे की देखने और सुनने की क्षमता काफी कमजोर होती है लेकिन अफ्रीकी भैंसों में सूंघने की क्षमता काफी ज्यादा होती है. वह 50 मीटर दूर से ही किसी की भी गंध को अच्छे से महसूस कर लेते हैं |
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी भैंसे के काफी करीब तक पहुंचने में कामयाब तो रही लेकिन जब उसने पलटवार किया तो भाग निकली. दरअसल, शेरनी उसके आकार की वजह से डर गई.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?