Sher Ka Video – जंगल में सैर करने का अपना अलग मजा होता है जहाँ देखो हरियाली शुद्ध हवा शानदार वातावरण लेकिन इन सभी के साथ साथ जंगल जितना खूबसूरत होता है उतना ही खतरनाक भी होता है जंगल को खतरनाक बनाते है उसमे रहने वाले खतरनाक जानवर जिसमे जंगल का राजा कहलाता है बब्बर शेर और शेर आपनी ताकत से जंगल का राजा होता है।
अब आप गौर कीजिए की आप जंगल में आराम से टहल रहे हैं तभी वहां अचानक बब्बर शेर से आपका सामना हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहां एक शख्स शेर से बचने पेड़ पर चढ़ता है लेकिन बब्बर शेर भी उसके पीछे पीछे पेड़ पर चढ़ने लगता है।
डेरा जमा कर बैठा शेर | Sher Ka Video
वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो दिखाता है कि जंगल में घूम रहे शख्स की नजर शेर पर पड़ती है और वो भागकर तुरंत पेड़ पर चढ़ जाता है. शेर भी उसके पीछे-पीछे पेड़ पर चढ़ने लगता है. उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो तुरंत शख्स को पकड़ लेगा. लेकिन पेड़ पर चढ़ पाने की कला न आने की वजह से शेर नीचे गिर जाता है. और फिर पेड़ की नीचे ही शेरनियों के साथ डेरा जमाकर बैठ जाता है।
- Also Read – Pub 5000 year Back – पूर्वज भी जाया करते थे पब रेस्टोरेंट, 5000 साल पहले भी पीते थे बियर
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Ka Video
जंगल का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसे lionsdaily_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. नेटिजन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.