Sher Ka Video – शख्स को झपटने पेड़ पर चढ़ा बब्बर शेर, हालत हो गई खराब  

By
On:
Follow Us

Sher Ka Videoजंगल में सैर करने का अपना अलग मजा होता है जहाँ देखो हरियाली शुद्ध हवा शानदार वातावरण लेकिन इन सभी के साथ साथ जंगल जितना खूबसूरत होता है उतना ही खतरनाक भी होता है जंगल को खतरनाक बनाते है उसमे रहने वाले खतरनाक जानवर जिसमे जंगल का राजा कहलाता है बब्बर शेर और शेर आपनी ताकत से जंगल का राजा होता है।

अब आप गौर कीजिए की आप जंगल में आराम से टहल रहे हैं तभी वहां अचानक बब्बर शेर से आपका सामना हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहां एक शख्स शेर से बचने पेड़ पर चढ़ता है लेकिन बब्बर शेर भी उसके पीछे पीछे पेड़ पर चढ़ने लगता है। 

डेरा जमा कर बैठा शेर | Sher Ka Video

वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो दिखाता है कि जंगल में घूम रहे शख्स की नजर शेर पर पड़ती है और वो भागकर तुरंत पेड़ पर चढ़ जाता है. शेर भी उसके पीछे-पीछे पेड़ पर चढ़ने लगता है. उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो तुरंत शख्स को पकड़ लेगा. लेकिन पेड़ पर चढ़ पाने की कला न आने की वजह से शेर नीचे गिर जाता है. और फिर पेड़ की नीचे ही शेरनियों के साथ डेरा जमाकर बैठ जाता है। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Ka Video 

जंगल का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसे lionsdaily_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. नेटिजन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment