Anand Mahindra Video – Anand Mahindra को भाया Sweet Corn बेचने का अंदाज, कर दिया इनवाइट

By
On:
Follow Us

Anand Mahindra Videoऐसे तो आनंद महिंद्रा को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है वो एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हे आज पूरा देश जनता है। आनंद महिंद्रा महिंद्रा कंपनी के चेयर पर्सन है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे तो आनंद महिंद्रा अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते रहते है जो की युवाओं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

लेकिन हाल ही में जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है वो एक दम अलग है क्यूंकि उसमे एक लड़का स्वीट कॉर्न बेचता नजर आ रहा है ,  लेकिन ये कोई आम विक्रेता नहीं, बल्कि वह अपने स्टॉल पर रखे कंटेनरों के साथ म्यूजिक प्ले करता है, जो काबिले तारीफ है। 

लड़के में है कमाल का टैलेंट | Anand Mahindra Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्वीट कॉर्न विक्रेता को एक हाथ में प्लास्टिक का कप लिए देखा जा सकता है और दूसरे हाथ में एक कंटेनर में स्वीट कॉर्न को वह अन्य मसालों के साथ मिलाते हुए स्पैचुला थामे नजर आ रहा है, जिससे मसालों को निकालते हुए वह एक कमाल का खूबसूरत संगीत बजा रहा है |

स्वीट कॉर्न तैयार करते हुए वह ‘कुथू’ बजाता है, जो तमिलनाडु का एक लोक नृत्य और संगीत शैली है, जिसमें ताल (Percussion) पर जोर दिया जाता है.

आनंद महिंद्रा को भा गया अंदाज | Anand Mahindra Video 

आनंद महिंद्रा इस कलाकार से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने उस व्यक्ति को बेंगलुरु में महिंद्रा परकशन फेस्टिवल में आमंत्रित करने की इच्छा जाहिर की. आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि यह सज्जन किस प्रतिष्ठान में काम करते हैं, लेकिन उन्हें बेंगलुरु में हमारे आगामी #MahindraPercussionFestival में एक सम्मानित अतिथि होना चाहिए |

वह इस बात का जीता जागता सबूत है कि, ताल भारत की धड़कन है.’ सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सुपर टैलेंटेड.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कमाल! ऐसी छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभाएं.’

Source – Internet 

Leave a Comment