Masala Dosa Bill In 1971 – आज सोशल मीडिया पर एक काफी मजेदार ट्रेंड चल रहा है जिसमे हमें एक तरह से हमारे देश के बारे में जानने मिल रहा है जहाँ पुराने समय के बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमे आप साफ़ तौर पर इस ज़माने का और उस समय का अंतर् जान सकते हैं की कैसे उस समय में सब कुछ कितनी कम कीमत में मिला करता था लेकिन वो कीमतें उस दौर के हिसाब से भी ज्यादा थीं लेकिन आज के तुलना में तो काफी ज्यादा कम है।
एक ओर देखा जाए तो उस दौर में सब कुछ उस कीमत में संभव था लेकिन आज इन सब चीज़ों की वो कीमत होना ना मुमकिन है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के पुराने बिल वायरल हो रहे हैं जैसे बिजली का बिल खाने का बिल और गाड़ी पेट्रोल साथ ही साथ सोने चांदी का बिल।
Also Read – Cobra Wale Jute – शख्स ने कोबरा के फन वाले जूते पहन कर किया सबको हैरान, लोगों के उड़ गए होश
52 साल पुराना बिल हुआ वायरल | Masala Dosa Bill In 1971
एक ऐसा ही बिल इन दिनों इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है, जो की 28 जून 1971 का है. बिल में मसाला डोसा और कॉफी का कीमत लिखी हुई है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. बिल में मसाला डोसा की कीमत एक रुपये लिखी हुई है |
इसी तरह कॉफी की कीमत भी एक रुपये लिखी देखी जा सकती है, जिसका टोटल दो रुपये बन रहा है. बिल में सर्विस टैक्स 6 पैसे और सर्विस चार्ज 10 पैसे लिया गया है. बिल को देखकर हैरानी होना लाजिमी है |
Also Read – Dahej Me Saanp – परंपरा ऐसी की दहेज़ में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर आया बिल | Masala Dosa Bill In 1971
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को @indianhistory00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट को एक फरवरी 2017 में शेयर किया गया था, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. इस मंहगाई के दौर में दो रुपये में भरपेट खाने के इस बिल को देख लोग हैरान है।