Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Teacher Ka Dance Video – बच्चों के साथ मैडम का जोरदार डांस, Video हुआ वायरल   

By
Last updated:

Teacher Ka Dance Videoटीचर शब्द सुनते ही सबके मन में मान सम्मान और आदर सत्कार आता है। क्यूंकि टीचर ही वो शख्सियत है जो इन इंसान को सम्पूर्ण ज्ञान दे कर सफलता का मार्ग दिखाता है। एक ओर हम सभी ने टीचर का सख्त रवैया देखा और नरम दिल भी देखा है। टीचर यही है जो अपने विद्यार्थियों को सही रास्ता दिखाए।

इन दिनों टीचर से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर  जम कर वायरल हो रहा  है जिसमे देखा जा सकता  है की एक टीचर बच्चों के साथ  पंजाबी गाने हो गई तेरी बल्ले बल्ले पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।   

Also Read – Automatic Car – घर ले आएं 5 लाख से भी कम में ये कार, गियर बदलने की समस्या खत्म

म्यूजिक क्लास के दौरान बनाया वीडियो | Teacher Ka Dance Video 

क्लिप में टीचर की पहचान अनुष्का चौधरी के रूप में की गई है और वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वायरल हुए वीडियो में महिला टीचर को अपने स्टूडेंट के साथ दलेर मेहंदी के हिट गाने ‘हो जाएगी बल्ले बल्ले’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

इस डांस को देखकर आप भी वाहवाही करने से बिल्कुल भी नहीं चूकेंगे. वीडियो के कैप्शन में लिखा, “म्यूजिक क्लास में आने का जोश.” टीचर ने यह भी जानकारी दी कि यह क्लास म्युजिक की थी और छात्रों ने इस क्लास में खूब एन्जॉय किया. यह क्लिप अब लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Also Read – British Band Indian Wedding – जब अंग्रेजों ने बजाया भारतीय शादी में बैंड, झूम उठे बाराती   

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Teacher Ka Dance Video 

वीडियो को 22 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और तब से नेटिजन्स द्वारा कई सारी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी है. कई अन्य यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News