Tv Actress: धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक होता है, ये बात किसे नहीं पता. फिल्मों के शुरू होने से पहले अक्सर सिनेमाघरों और घरों में इस विज्ञापन को देखा गया है. आमतौर पर भी यह विज्ञापन खासा चर्चित है. लेकिन, इसके बाद भी लोग नशे के आदी होते हैं किसी को सिगरेट, किसी को तम्बाकू-गुटखा तो कोई शराब का शौकीन होता है. ऐसे में सेलेब्स को अक्सर अपने फैंस को स्मोकिंग ना करने की सलाह देते देखा गया है. लेकिन, इंडस्ट्री में सिर्फ मेल एक्टर्स ही नहीं, कई फीमेल एक्ट्रेसेस भी हैं जो नशे की आदी हैं. ये खुलेआम स्मोकिंग (Actress Smoking) करती हैं. इनमें ‘महाभारत’ की ‘द्रौपदी’ यानी रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) से लेकर कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) तक का नाम शामिल है. इनमें और किस-किस हसीना का नाम है, आईये आपको बताते हैं- (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sumonachakravarty/@tinadatta)Tv की जानी मानी हस्तिया खुलेआम सिगरेट का धुआँ उड़ाते आई नज़र पहली नज़र में ही पहचान जाओगे इन सभी को कभी उम्मीद भी नहीं थी
Tv की जानी मानी हस्तिया खुलेआम सिगरेट का धुआँ उड़ाते आई नज़र
सारा खान- टीवी पर सीधी-साधी बहू बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली सारा खान भी स्मोकिंग करती हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें स्मोकिंग करते देखा था.

करिश्मा तन्ना- टीवी इंडस्ट्री की फेमस नागिन करिश्मा तन्ना भी स्मोकिंग की लत से दूर नहीं हैं. उन्हें भी सिगरेट पीने की आदत है. स्मोकिंग करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

रूपा गांगुली- महाभारत की द्रौपदी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं रूपा गांगुली एक चेन स्मोकर हैं. स्मोकिंग करते हुए उनकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
Tv की जानी मानी हस्तिया खुलेआम सिगरेट का धुआँ उड़ाते आई नज़र पहली नज़र में ही पहचान जाओगे इन सभी को कभी उम्मीद भी नहीं थी

सुमोना चक्रवर्ती- कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती भी स्मोकिंग की चपेट में हैं. वह अक्सर खुलेआम सिगरेट का धुआं उड़ाती नजर आ चुकी हैं. सेट से भी उनकी स्मोकिंग करते फोटो वायरल हुई थी, जिसे लेकर वह नेटिजंस के निशाने पर आ गई थीं.

सुम्बुल तौकीर खान- टीवी की तेज तर्रार इमली भी जमकर धुआं उड़ाती हैं. बिग बॉस में कई बार उन्हें स्मोकिंग एरिया से निकलते भी देखा गया है. वहीं बिग बॉस के पूछे जाने पर उन्होंने स्मोकिंग के सवाल पर हामी भी भरी थी.

टीना दत्ता- उतरन की सीधी-साधी इच्छा भी सिगरेट की शौकीन हैं. सोशल मीडिया पर स्मोकिंग करते हुए उनकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है. वहीं एक फोटोशूट में भी वह सिगरेट के साथ पोज करती दिखी थीं. (फोटो साभारः Instagram @tinadatta)

Tv की जानी मानी हस्तिया खुलेआम सिगरेट का धुआँ उड़ाते आई नज़र पहली नज़र में ही पहचान जाओगे इन सभी को कभी उम्मीद भी नहीं थी
श्वेता बासू प्रसाद- बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री श्वेता बासू प्रसाद एक चेन स्मोकर हैं. सिगरेट पीते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो चुकी है.
यह भी पढ़े: Bajaj ने पेश की मोटर सायकल से भी कम कीमत वाली Nano कार बाइक से ज्यादा देगी माइलेज