Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical Illusion – इस तस्वीर में छिपा है खूंखार शेर, सिर्फ 1% लोग ही ढूंढ पाए अब तक   

By
Last updated:

Optical Illusionऑप्टिकल इल्यूजन एक नया चैलेंज है जो की इन दिनों सोशल मीडिया जम कर वायरल हो रहा है जिसमे आपको अपनी जीनियसनेस साबित करने का मौका मिलता है। दरअसल इन तस्वीरों में सब कुछ ही आँखों  होता है लेकिन थोड़ा सा नजरें तेज करने की जरुरत है। कई लोग इसे बतौर चैलेंज लेते हैं और पूरा भी करते हैं। इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन  की जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है उसमे एक खूंखार शेर ढूंढ़ने का चैलेंज दिया गया है जो की शिकार की तलाश में छिपा बैठा है। अब आप भी दौड़ाए अपने दिमाग के घोड़े  और ढूंढ निकाले शेर।  

Also Read – MP Weather Forecast – बैतूल समेत इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, बढ़ने वाली है मुसीबत 

क्या आपको नजर आया खूंखार शेर?(Optical Illusion) 

शेयर की गई तस्वीर एक अफ्रीकी जंगल से ली गई है. आप अपने सामने एक बड़ा जंगल देख सकते हैं. आपके सामने जंगल में कुछ छोटे पेड़ और झाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन आपको इनमें छिपे एक जानवर को भी खोजना है. यह इलाका छोटी चट्टानों से भी भरा हुआ है. इस तस्वीर में एक शेर है और आपको शेर को 10 सेकंड के भीतर खोजने की जरूरत है. इन तस्वीरों के जरिए आप ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ-साथ अपनी बुद्धि का परीक्षण कर सकते हैं जो आपके मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देता है. यह एक सिंपल प्रैक्टिस है. हालांकि, इसे आपकी बुद्धि का आकलन करने का एक विश्वसनीय तरीका माना जाता है.

Also Read – Aadhar Card Address Update – अब आधार पर पता बदलवाने में नहीं होगी मुश्किल, बस लगेगी इनकी सहमति  

आपके पास है सिर्फ 10 सेकंड का समय(Optical Illusion) 

एक शेर है जो जंगल में दुबका हुआ चुपचाप किसी भी बेजुबान जानवर पर झपटने का इंतजार कर रहा है. जंगलों में जीवित रहना कठिन है और शेर बड़े शिकारियों में से एक हैं जो अपनी भूख को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जंगल में शेर को देखने के लिए आपको तस्वीर पर अपना ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है. जिनका बढ़िया ऑब्जर्वेशन स्किल है, वह शख्स जंगल में दुबके हुए शेर को देख सकते हैं. क्या आपने अभी तक शेर को देखा? शेर को खोजने के लिए आपको तस्वीर पर ध्यान देने की जरूरत है. शेर सूखी घास के साथ मिल-जुल गया है और चतुराई से छिप गया है जिसे पहली नजर में पहचानना मुश्किल हो गया.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Optical Illusion – इस तस्वीर में छिपा है खूंखार शेर, सिर्फ 1% लोग ही ढूंढ पाए अब तक   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News