रामनगर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, अवैध संबंधों का विरोध करना पति को पड़ा गया महंगा
बैतूल – Murder Ka Khulasa – नगर के गंज स्थित रामनगर में 27 दिसम्बर की रात्रि में आबकारी हम्माल की गला रेत कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम मेंं प्रेसवार्ता का खुलासा कर दिया है। दरअसल मृतक ने पत्नी और प्रेमी को घटना दिवस एक साथ मैदान में देख लिया था। इसी दौरान दोनों ने मिलकर उसका गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया था। पति की हत्या करने के बाद घर पहुंची पत्नी ने देवर से कहा था कि तुम्हारे भैया अभी तक नहीं आए हैं जाकर पता। जैसे ही देवर घर से निकलकर मैदान में पहुंचा वहां दिलीप बोरवान का गला रेता हुआ शव पड़ा था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार(Murder Ka Khulasa)
रामनगर में हुए कत्ल के मामले में पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं डी.एस.पी. महिला सेल सुश्री पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा रामनगर क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का खुलासा किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण(Murder Ka Khulasa)
एसपी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 27 दिसम्बर 2022 की दरम्यानी रात को सूचना प्राप्त हुई कि ढीमर मोहल्ला रामनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की गला काटकर हत्या की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को फरियादी संजू बोरवार पिता शंकर बोरवार (34) निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े भाई दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवार (38) निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल की ढीमर मोहल्ला स्थित मैदान (प्लाट) में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्र. 543/22 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी ने कबूला हत्या करना(Murder Ka Khulasa)
दौराने विवेचना के तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर एवं मुखबिरंो की सूचना पर आरोपी मोतीराम उर्फ मोती पिता राजू खडिय़ा (27) निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल से हिकमत अमली से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। मोती खडिय़ा ने बताया कि मृतक की पत्नी रानू उर्फ दुर्गा के साथ उसके अवैध संबंध हैं। मृतक द्वारा दोनों पर शक करने की बात पर तथा घटना दिनाँक को रानू उर्फ दुर्गा के साथ मारपीट करने के कारण मृतक की पत्नी रानू उर्फ दुर्गा के साथ मिलकर धारदार चाकू से गला काटकर हत्या करना स्वीकर किया। जिन्हें गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है।
Also Read - इस गाने के लिए खून भरे हाथों से बजाए थे घुंगरू, शराबी का ये गाना ऐसे हुआ था शूट, जया प्रदा ने खुद बताया
इनकी रही भूमिका(Murder Ka Khulasa)
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, निरीक्षक दीपक पाराशर, निरीक्षक अनुराग प्रकाश, निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उपनिरीक्षक संदीप परतेती, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, उपनिरीक्षक रवि शाक्य, सहायक उपनिरीक्षक मेघराज लोहिया, प्रधान आरक्षक 79 मयूर, प्रधान आरक्षक 351 संदीप इमना, प्रधान आरक्षक 422 हितूलाल, आरक्षक 56 नितीन, आरक्षक 633 कमलेश, महिला प्रधान आरक्षक 354 भारती राजपुत, महिला आरक्षक 658 अमृता, सैनिक 195 अमित, सैनिक 46 महेन्द्र, सैनिक 48 नितिन, सैनिक 175 शुभम, सैनिक 133 बंडु दरबई तथा सायबर सेल आरक्षक 147 राजेन्द्र धाडसे, आरक्षक 236 बलराम की सराहनीय भूमिका रही।