Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajgar Ka Video – नाले में बह रहे अजगर को शख्स ने हाथ से उठाया, बाद में रस्सी माँगा कर किया ये काम  

By
On:

Ajgar Ka Videoकहते हैं इंसानियत अगर इंसान में हो तो ये दुनिया से सुन्दर जगह कहीं और नहीं हो सकती है। जहाँ एक ओर सांपो के नाम सुनते अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग सांपो के लिए भी अपने दिल में जगह रखते हैं और उन्हें मुसीबत में देखते ही उन्हें रेस्क्यू कर लेते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की नाले में विशालकाय अजगर बह रहा होता है तभी वहां एक शख्स दरियादिली दिखाते हुए बिना किसी डर के नाले में बह रहे विशालकाय अजगर को अपने हाथों से सुरक्षित बाहर निकाल लेता है और फिर बाद में रस्सी माँगा कर उसका मुँह बांध देता है। और एक तरफ कर देता है। 

शख्स ने अजगर को बचाया(Ajgar Ka Video

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स अजगर को दबोचने के लिए नाले में कूद जाता है. उसके साथ उसके कई दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं. पहले वो नाले में हाथ डालता है और फिर अजगर का मुंह दबोच लेता है. कुछ देर बाद अपने दोस्त को इशारा करते हुए एक रस्सी मंगाता है और अजगर के मुंह को रस्सी से बांध देता है. शख्स फिर अपने दोस्तों के साथ अजगर को पकड़ने की खुशियां मनाता है.

ये भी पढ़िए – Benefits of Drinking Hot Water – रोज सुबह उठ कर पिएं गर्म पानी, होंगे कई फायदे  

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Ajgar Ka Video) 

अंत में आपको दिखेगा कि शख्स अजगर को मुंह बांधकर साथ वाले प्लॉट में फेंक देता है. इस वीडियो को @NarendraNeer007 नामक ट्विटर एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, “देखी है कहीं ऐसी दिलेरी.”

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News