Benefits of Custard Apple – हमारे देश में कई तरह के के फल पाए जाते हैं जिनके अपने अलग अलग फायदे होते हैं . ये सभी फल पौस्टिक तत्वों से परिपूर्ण होते हैं ऐसा ही एक फल होता है सरीफा जिसे सीताफल भी कहा जाता है . इसमें मैग्नीशियम और पोटैशियम भी काफी मात्रा में पाया जाता है.इस फल को खाने के जितने फायदे होते है उतने ही फायदे इसे उगाने वालो मतलब किसानो को भी होता है . सरीफा की खेती किसानों को मालामाल कर देती है .
इसे खाने के हैं कई फायदे(Benefits of Custard Apple)
शरीफा एक ऐसा फल है जो कई गंभीर बीमारियों को कम करने का काम करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शरीफा हार्ट के मरीजों को लिए बहुत लाभदायक होता है. यह बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. इसमें मौजूद विटामिन सी शरीर की इम्यूनिटी के लिए काफी फायदेमंद होती है. पके हुए शरीफे में विटामिन ए काफी मात्रा में मौजूद होता है जो आंखों की रोशनी बढ़ाता है और बालों को मजबूत करता है. शरीफा स्किन की रंगत निखारता है. इसमें एंटी इंफ्लमेटरी गुण पाया जाता है जो दर्द और सूजन के अलावा गठिया जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ असर दिखाता है. इसके सेवन से बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस बना रहता है.
ये भी पढ़ें – 18527 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में राहत, हाई कोर्ट ने दी मंजूरी, उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर
किसान हो जाते हैं मालामाल(Benefits of Custard Apple)
शरीफे के पौधे को खेत में लगाने के करीब 2 से 3 साल बाद इनमें फल लगना शुरू हो जाते हैं. एक पौधे से 100 ज्यादा फल मिलने की संभावना होती है. अगर कोई किसान एक एकड़ में इसकी खेती करता है और 500 पेड़ लगाता है तो उसे करीब 5 से 6 लाख रुपये का फायदा हो सकता है. कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि इसकी खेती के लिए खेत का पीएच 5. 5 से 6.5 होना चाहिए. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन शरीफा के फल में छिलके से लेकर बीज तक सबका इस्तेमाल औषधि के तौर पर किया जाता है.