Kobra video: विषैला कोबरा को घिस-घिस के नहला रहा था शख्स और फिर जो हुआ देख कर हिल जाएगा दिमाग।

By
On:
Follow Us

Kobra video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक शख्स 10 फुट लंबे सांप के पास पहुंच जाता है. मौके पर फिर जो हुआ कोई भी हिल जाएगा.

Kobra video: विषैला कोबरा को घिस-घिस के नहला रहा था शख्स और फिर जो हुआ देख कर हिल जाएगा दिमाग।

Kbra video: किसी भी तरह के सांप को देखते ही ज्यादातर लोग दहशत में आ जाते हैं. कई लोग तो इसी कामना में रहते हैं कि उनका पूरी लाइफ कभी सांपों से सामना ना हो. लेकिन दुनियाभर में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें सांपों से बिल्कुल भी डर नही लगता है और वो उनसे खिलवाड़ करने पहुंच जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक 10 फुट लंबे सांप को शख्स नहलाता नजर आ रहा है. सांप भी आराम से नहाता दिख रहा है.

सांप को घिस घिस कर नहला रहा था शख्श

Kobra video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वॉशरूम में 10 फुट के करीब एक सांप दिखाई दे रहा है. वहां एक शख्स भी बाल्टी में पानी लेकर पहुंचता है और उसे नहलाने लगता है. पहले वो सांप के सिर पर पानी डालता है और बाद में उसके बाकी शरीर पर. शख्स की हरकत पर सांप भी आपत्ति नहीं जताता है और बड़े मजे से नहाने लगता है.

Kobra video: विषैले कोबरा को घिस-घिस के नहला रहा था शख्स और फिर जो हुआ देख कर हिल जाएगा दिमाग।

Kobra video: सांप से जुड़े वीडियो आपने इससे पहले भी कई देखे होंगे. लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो को sakhtlogg नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Kobra video: विषैले कोबरा को घिस-घिस के नहला रहा था शख्स और फिर जो हुआ देख कर हिल जाएगा दिमाग।

यह भी पड़े: Today Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के आज 8 दिसंबर के भाव

Leave a Comment