Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kamalnath : रामू की शादी में पहुंचे कमलनाथ, हेलीकाप्टर में साथ आए निलय डागा 

By
On:

बैतूल – 2019 में कांग्रेस की टिकट पर बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ चुके रामू टेकाम का आज बैतूल में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर चक्कर रोड स्थित अलंकार मैरिज लॉन में पांणिग्रहण संस्कार के कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ कुछ देर के लिए पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि कमलनाथ सिर्फ विवाह कार्यक्रम के लिए ही भोपाल से हेलीकाप्टर से बैतूल पधारे और कार्यक्रम में शामिल होने के कुछ देर बाद ही वापस छिंदवाड़ा रवाना हो गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रामू टेकाम के परिजन, मित्र, परिचित एवं जिले भर के कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

जगह-जगह हुआ स्वागत

पुलिस ग्राऊंड पर बनाए हेलीपेड पर कमलनाथ का हेलीकाप्टर उतरा जहां जिले के कंाग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला चक्कर रोड स्थित मैरिज लॉन के लिए रवाना हुआ। रास्ते में टेंट लगाकर विभिन्न संगठनों एवं कांग्रेसजनों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

साथ आए निलय डागा

बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया हेलीकाप्टर में कमलनाथ के साथ भोपाल से बैतूल आए। हेलीपेड़ पर उतरने के बाद कमलनाथ निलय डागा की गाड़ी से विवाह स्थल पहुंचे। उस समय गाड़ी स्वयं निलय डागा चला रहे थे।

ये नेता रहे उपस्थित

कमलनाथ के इस संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान विधायक सुखदेव पांसे, विधायक धरमू सिंह, विधायक ब्रम्हा भलावी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, विजय आर्य चिचोली, अरूण गोठी, प्रशंात मरोठी, लोकेश पगारिया, राजकुमार दीवान, हेमंत वागद्रे, हेमंत पगारिया, धीरू शर्मा, समीर खान, नवनीत मालवीय, गंगा रावत, प्रफुल्ल पाल, मनोज मालवे, नरेंद्र मिश्रा, मोनू बडोनिया, सेवा दल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, राहुल लुहाडिय़ा, भोला कांति, मनोज आर्य, मिथलेश राजपूत, राजेंद्र साठे, तरूण कालभोर, कैलाश पटेल हिवरखेड़ी, अनिल मगरकर, स्वदेश मालवी, नारायण धोटे, हर्षवर्धन धोटे, प्रफुल्ल गोठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Kamalnath : रामू की शादी में पहुंचे कमलनाथ, हेलीकाप्टर में साथ आए निलय डागा ”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News