King Cobra Ne Khaya Saanp – सांपो की साड़ी प्रजातियों में से सबसे खतरनाक प्रजाति किंग कोबरा मानी जाती है इस प्रजाति के सबसे खतरनाक होने का जो मुख्य कारण है वो है इसका जहर क्यूंकि कोबरा सांप के डसे गए व्यक्ति को अगर समय पर इलाज न मिले तो उसकी मौत भी हो जाती है। अगर देखा जाए तो किंग कोबरा दूसरे सांपो को खा जाता है। आपने शायद ही ऐसा नजारा पहले कभी देखा हो। इन दिनों ऐसे ही एक हैरान करने वाले नज़ारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खतरनाक कोबरा सांप दूसरे सांप को खा लेता है और उसे अपने फन में दबोच लेता है।
सांप को जमीन पर पटक देता है कोबरा(King Cobra Ne Khaya Saanp)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किंग कोबरा सांप ने अपने मुंह में दूसरे जिंदा सांप दबाया है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वह उसका शिकार बड़ी बेहरहमी से करना चाहता है. इस दौरान जैसे ही शिकार हिलने-डुलने की कोशिश करता है. किंग कोबरा उस पर जोर से फुंफकारने शुरू कर देता है और अंत जमीन पर जोर से पटक देता है. जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी सहम जाएंगे.
वीडियो देख हैरान हुए लोग(King Cobra Ne Khaya Saanp)
इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान है और अपना-अपना रिएक्शन कमेंट के जरिए दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ मेरी हालत तो सांप को देखकर ही खराब हो गई.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इसकी आवाज किसी हॉरर फिल्म की तरह है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा, ‘ मेरी पत्नी भी सोते समय ऐसी ही आवाज निकालती है.’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(King Cobra Ne Khaya Saanp)
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को यूट्यूब पर Diaz Borneo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा आप कमेंट करके बताइए इस वीडियो को देखने के बाद आपका क्या रिएक्शन था.