Pitbull Ne Kiya Hamla – लोगों को अपने पास पालतू जानवर रखना अच्छा लगता है और ऐसे में कई बार लोग ऐसे खतरनाक जानवर पाल लेते है जो दूसरों के लिए खतरा बन जाते है। कई बार आपने सुना होगा की पिटबुल डॉग अक्सर लोगों पर हमला कर देता है ऐसे में ये डॉग दूसरे जानवरों पर भी हमला कर देता है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा गया था की पिटबुल डॉग ने गाय पर हमला कर दिया था उसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक पिटबुल डॉग ने घोड़े पर हमला कर दिया है और उसका जबड़ा पकड़ लिया।
पिटबुल ने किया घोड़े पर हमला(Pitbull Ne Kiya Hamla)
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह किसी जगह पर तांगा रुकते ही पिटबुल डॉग वहां आ जाता है. वो भागकर जाता है और घोड़े को जबड़े से पकड़ लेता है. घोड़े अचानक हुए हमले से बिल्कुल सहम जाता है. डॉग उसे तांगा सहित जमीन पर गिरा देता है. कई लोग के आने के बाद वो वहां से भागता है
पिटबुल से जुड़े कई तरह के हमले आपने देखे होंगे. लेकिन इस तरह का नजारा आपने अभी तक नहीं देखा होगा. इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया गया है. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.