Special Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का अति महत्वपूर्ण दिन जिसके चलते गुरु और शनि की अटूट महिमा होगी इस मुहूर्त पर कर ले पूजन

By
On:
Follow Us

Special Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का पर्व इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस बार कई विशेष संयोगों के कारण करवा चौथ बहुत ही शुभ है। इस बार करवा चौथ पर वहीं शनि अपनी राशि मकर में होंगे व गुरु मीन राशि में होंगे। करवा चौथ पर इस बार ऐसा कई सालों बाद हो रहा है जब करवा चौथ गुरुवार को मनाया जा रहा है और गुरु अपनी मीन राशि में बैठे हैं। ग्रहों की इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए इस बार करवा चौथ का व्रत बहुत ही फलदायी होगा।

करवा चौथ का अति महत्वपूर्ण दिन very important day of karva chauth

Special Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का अति महत्वपूर्ण दिन जिसके चलते गुरु और शनि की अटूट महिमा होगी इस मुहूर्त पर कर ले पूजन

एक बार करवा चौथ पर ग्रहों की स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो गुरु मीन राशि में और बुध अपनी राशि कन्या में रहेंगे। तीनों ग्रह अपनी स्वराशि में रहने से बहुत अच्छी स्थिति है। इसके अलावा चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे। यह सभी मिलकर बहुत ही शुभ संयोग बना रहे हैं। इस दौरान चंद्रमा की पूजा करने से दांपत्य जीवन के लिए बेहद शुभ फलदाई होगा।

दिन जिसके चलते गुरु और शनि की अटूट महिमा होगी The day due to which Guru and Shani will be inexhaustible glory

इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है और कुंवारी कन्या मन अनुकूल जीवनसाथी पाने के लिए इस व्रत को करती है। चंद्रमा की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम नक्षत्र 6.41 मिनट के बाद पूजा करना लाभकारी रहेगा। आपको बता दें कि इस बार करवा चौथ पर सिद्धि योग है, इसलिए शाम को 6.41 के बाद पूजा का योग है और 13 अक्टूबर गुरुवार को रात 7.54 बजे से रात 8.54 बजे तक पूजा हर हाल में कर लेनीचाहिए। इसके अलावा जो लोग सुबह पूजा करते हैं, वो राहुकाल का विशेष ध्यान रखकर ही करवा चौथ की कथा सुनें। Read Also: बारिश के चलते बार-बार बिजली कर रही आना जाना तो इस प्रकार का लाइट लगाए और रखे पुरे घर को रोशन

अटूट महिमा होगी इस मुहूर्त पर कर ले पूजन There will be inexhaustible glory, worship on this Muhurta

इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने और चंद्र दर्शन के पहले जल का सेवन भी नहीं किया जाता है l इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव परिवार के साथ-साथ करवा माता की पूजा उपासना करती हैं।

Leave a Comment