Thane Ka Gherav : मासूम के साथ दुराचार,आरोपी की पिटाई बाद पुलिस के हवाले किया,सारनी थाने का हुआ घेराव

By
On:
Follow Us

बैतूल- Thane Ka Gherav – सारणी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम 9 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर युवक ने दुष्कर्म किया।घटना से नाराज मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और युवक को सारणी पुलिस के हवाले कर दिया नाराज लोगो ने सारनी पुलिस थाने का घेराव किया कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद थाने से वापस गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालिका अपने घर के सामने खेल रही थी इसी दौरान मोहल्ले का ही सोनू अंसारी आया और बालिका को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर ले गया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता के रिश्ते के भाई ने देखा और मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी दी ।

इस घटना पर मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक की पहले जमकर पिटाई की इसके बाद सारणी पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक ट्रक ड्राइविंग करता है। बच्ची के पिता लकवा ग्रसित है और मां सब्जी भाजी बेचकर अपना गुजर-बसर करती है।

सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि एक नाबालिग पीड़िता पुलिस के पास आई ।जब बात की तो पता चला कि पास में रहने वाला एक लड़का है उसका नाम सोनू अंसारी है । नाबालिक लड़की को टॉफी का लालच दिया गया और उसके साथ दुराचार किया गया मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है ।

Leave a Comment