खबरवाणी
रंभा के हनुमानढाना में दर्दनाक हादसा: बोरिंग मशीन की गाड़ी ने 5 वर्षीय मासूम को कुचला, मौके पर मौत
भीमपुर, 26 जनवरी 2026: भीमपुर विकासखंड अंतर्गत रंभा ग्राम पंचायत के हनुमान ढाना गांव में आज एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लगभग 5 वर्षीय मासूम बच्चे की बोरिंग मशीन की गाड़ी के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और ग्रामीणों में गमगीन माहौल व्याप्त हो गया।हादसा आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ, श्री राम बोरवेल की बोरिंग मशीन वाली गाड़ी (नंबर: MP 48 H 0498) गांव की सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रही थी। बताया जाता है कि मासूम बालक सड़क पर खेल रहा था, तभी अचानक गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। चीख-पुकार मचने पर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक नन्ही जान परवान चढ़ चुकी थी। बच्चे का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था, जिसे देखकर हर कोई सिहर उठा।
बच्चों की नानी सिसक सिसक रोने लगी उनके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पाई बहुत दर्दनाक हादसा हुआ वही जिम्मेदार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर दी गई





