खबरवाणी
मुन श्री 108 समयसागर का नगर आगमन 22 जैन मुनि श्री की टोली साथ
आठनेर । 28 जनवरी बुधवार को जैन मुनि श्री आचार्य 108 समयसागरका नगर आगमन हुआ है। 22 जैन मुनि श्री की टोली उनके साथ आठनेर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। समयसागर के 51 वर्ष जैन मुनि श्री आचार्य की उपाधि प्राप्त की है सभी मुनि श्री का रात्रि विश्राम रहेगा। गुरूवार सुबह सातनेर के रास्ते जैन तीर्थ स्थल मुक्तागिरी के लिए आंनद विहार करेंगे। आठनेर पुलिस ने मुनि श्री की पैदलयात्रा के लिए 112 की मदद लेकर सरस्वती शिशु मंदिर प्रस्थान कराया। आचार्य श्री समयसागर जबलपुर के रास्ते छिदवाडा, मुलताई, आठनेर मार्ग से मुक्तागिरी पहुचेगें । जैन समाज के द्वारा मुनि श्री के दर्शन पश्चात जैन मंदिर दर्शन के बाद गुरूवार सुबह रावा होगें





