Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गोपालतलाई में मानसिक बीमार ने खंडित की हनुमानजी की प्रतिमा

By
On:

खबरवाणी

गोपालतलाई में मानसिक बीमार ने खंडित की हनुमानजी की प्रतिमा

पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों को दी समझाइश

मुलताई। क्षेत्र के ग्राम गोपाल तलाई में मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे मुख्यमार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय किनारे स्थित हनुमान मंदिर में विराजित हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा पत्थर से खंडित कर दी। जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह टीआई नरेंद्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाइश दी। ग्रामीणों ने बताया मंगलवार की रात्रि किसी व्यक्ति द्वारा पत्थर से हनुमानजी की प्रतिमा खंडित कर दी। सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो देखा प्रतिमा के सीने के पास से पत्थर से चोला खंडित किया है। शेष प्रतिमा खंडित नहीं है। ग्रामीणों द्वारा जब ग्राम में पता लगाया तो जानकारी मिली की ग्राम के कमलेश बारसकर ने प्रतिमा खंडित की है, जिसके हाथो में ग्रामीणों ने सिंदूर लगा हुआ भी देखा। बताया जाता कमलेश कुछ दिनों से मानसिक बीमार भी है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देने पर टीआई नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाइश दी, टीआई नरेंद्र परिहार ने उन्होने ग्रामीणों को प्रतिमा के खंडित भाग को अष्टधातु से सुधारने एवं चोला चढ़ाने का कहा है। वहीं ग्रामीणों ने मानसिक बीमार कमलेश के उपचार के लिए राशि जमा की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News