खबरवाणी
स्व. विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजय वॉरियर्स मध्यप्रदेश बनी चैंपियन
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारनी। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड, पाथाखेड़ा में आयोजित स्व. विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग समापन भव्य उत्साह और खेल रोमांच के साथ हुआ।
विगत 15 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ने इस वर्ष भी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। डेढ़ लाख प्रथम एवं पचहत्तर हजार द्वितीय पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश-भर की नामी टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल में विजय वॉरियर्स का दमदार प्रदर्शन, शिवा इलेवन उपविजेता
फाइनल मुकाबला विजय वॉरियर्स मध्यप्रदेश (इंदौर) और शिवा इलेवन भोपाल के बीच खेला गया। समयाभाव के चलते 8-8 ओवर का यह मैच बेहद रोमांचक रहा। टॉस जीतकर इंदौर ने बल्लेबाजी की और आशीष गौतम की आक्रामक पारी की बदौलत 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवा इलेवन भोपाल की टीम मजबूत दिखी, लेकिन शानदार कप्तानी, सधी गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के दम पर विजय वॉरियर्स ने 16 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सेमीफाइनल मुकाबलों में दिखा जबरदस्त रोमांच
पहले सेमीफाइनल में शिवा इलेवन भोपाल ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को हराया। भोपाल की ओर से अनस ने 13 गेंदों में 33 रन व 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब पाया।
दूसरे सेमीफाइनल में विजय वॉरियर्स इंदौर ने शिवा इलेवन पाथाखेड़ा को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आखिरी ओवर में लगाए गए गगनभेदी छक्कों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रंगारंग कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
समापन अवसर पर आदिवासी नृत्य, गोरिल्ला, बंटी-बबली प्रस्तुतियों एवं शानदार आतिशबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त बल एवं पार्किंग व्यवस्था करनी पड़ी।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आयोजन समिति को 15 वर्षों के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने इसे आमला-सारनी विधानसभा के लिए गौरव की बात बताया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज मोइज, बेस्ट बैट्समैन भानू, बेस्ट बॉलर अमित यादव, बेस्ट फील्डर चिन्मय रघुवंशी, बेस्ट विकेटकीपर नसीम, इमर्जिंग प्लेयर आयुष सिदूर सहित अन्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, डब्ल्यूसीएल, एमपीजीसीएल एवं इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया का आभार व्यक्त किया।





