Renault Duster: Renault ने भारत में अपनी आइकॉनिक SUV डस्टर को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। साल 2026 की Renault Duster अब पहले से ज्यादा दमदार, मस्कुलर और हाईटेक बन चुकी है। कंपनी ने इसके डिजाइन से लेकर इंजन तक सब कुछ बदल दिया है। खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिससे साफ है कि Renault इस SUV को लेकर काफी कॉन्फिडेंट है। मिड साइज SUV सेगमेंट में यह कार बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकती है।
प्री बुकिंग कब और कितने में करें
नई Renault Duster की प्री बुकिंग 21 हजार रुपये में शुरू हो चुकी है। जो ग्राहक अभी प्री बुकिंग कराते हैं, उन्हें प्रायोरिटी डिलीवरी, खास इंट्रोडक्टरी प्राइस और Gang of Duster मर्चेंडाइज जैसे फायदे मिलेंगे। कुछ चुनिंदा ग्राहकों को फैक्ट्री विजिट का मौका भी दिया जाएगा। इस SUV की आधिकारिक कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा।
एक्सटीरियर डिजाइन में पूरी तरह बदलाव
2026 Renault Duster का लुक अब पहले से ज्यादा बॉक्सी और रफ टफ हो गया है। सामने की तरफ चौकोर LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड DRL और बड़ा Duster बैज दिया गया है। आगे और पीछे फॉक्स स्किड प्लेट, चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग और मजबूत व्हील आर्च इसे एक असली SUV वाला फील देते हैं। पीछे C शेप LED टेललैंप, रूफ स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना दिया गया है, जो इसे मॉडर्न टच देता है।
इंटीरियर और फीचर्स में जबरदस्त अपग्रेड
नई Duster का केबिन पूरी तरह बदल चुका है। इसमें नया थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल स्क्रीन सेटअप, एंबिएंट लाइटिंग और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और कार्बन फाइबर फिनिश डैशबोर्ड इसे प्रीमियम बनाते हैं। ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड सीट्स से आराम भी भरपूर मिलता है।
Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका
इंजन ऑप्शन और सेफ्टी का दम
नई Renault Duster में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 1.8 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है जो 160 बीएचपी की ताकत देता है। दूसरा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल और DCT दोनों गियरबॉक्स में आता है। तीसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है।





