खबरवाणी
ऐ वी कंस्ट्रक्शन पाथाखेड़ा पहुंची सुपर 8 में
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारणी। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पांचवें दिन में तीन मैच खेले गए जिसमें आर टी एच पाथाखेड़ा व पी एल एस बगडोना के बीच खेला गया जिसमें आर टी एच पाथाखेड़ा ने टास जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पी एल एस ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 101 रन बनाएं! 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर टी एच ने 9 वे ओवर के चलते छह विकेट खोकर 102 रन का लक्ष्य प्राप्त किया और यह मैच चार विकेट से जीत लिया
दूसरा मैच ऐ वी कंस्ट्रक्शन पाथाखेड़ा व सेंट फ्रांसिस क्रिकेट क्लब सारणी के बीच खेला गया जिसमें ऐ वी कंस्ट्रक्शन पाथाखेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐ वी कंस्ट्रक्शन ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन बनाएं 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट फ्रांसिस क्रिकेट क्लब सारणी ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 58 रन ही बना पाई और यह मैच 97 रनों से हार गई
तीसरा मैच ऐ वी कंस्ट्रक्शन व आर टी एच के बीच सुपर 8 के लिए खेला गया खेला गया ऐ वी कंस्ट्रक्शन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐ वी कंस्ट्रक्शन ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 155 रन बनाएं 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर टी एच ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 90 रन ही बना पाई यह मैच 65 रनों से हार गई





