Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नए साल से सस्ती हुई किचन गैस, PNG के दाम घटे – दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के नए रेट जानिए

By
On:

PNG : नए साल 2026 की शुरुआत से पहले आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। किचन का बजट संभालने वालों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इंड्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी IGL ने पीएनजी गैस के दाम घटा दिए हैं। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लाखों परिवारों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है।

नए साल का तोहफा, PNG हुई सस्ती

IGL ने घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने ₹0.70 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की कमी की है। यह नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। नए साल से पहले आई यह राहत आम जनता के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं मानी जा रही है।

दिल्ली और एनसीआर के लोगों को सीधा फायदा

दिल्ली और आसपास के इलाकों में PNG का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। गैस सिलेंडर की तुलना में PNG सस्ती और झंझट मुक्त मानी जाती है। IGL के इस फैसले से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के उपभोक्ताओं की रसोई का खर्च थोड़ा हल्का हो जाएगा।

जानिए दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के नए रेट

कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में PNG का नया रेट ₹47.89 प्रति SCM हो गया है। गुरुग्राम में अब उपभोक्ताओं को ₹46.70 प्रति SCM की दर से गैस मिलेगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG की नई कीमत ₹47.76 प्रति SCM तय की गई है। यानी हर महीने गैस बिल में सीधी बचत।

क्यों घटाए गए PNG के दाम

IGL ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी का मकसद साफ और सस्ती ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। नए साल 2026 में कदम रखते हुए IGL ने फिर दोहराया है कि वह पर्यावरण के साथ साथ आम लोगों की जेब का भी ख्याल रखेगी। गैस की उपलब्धता और लागत में संतुलन बनाकर यह फैसला लिया गया है।

Read Also:one more hindu boy murder in Bangladesh: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, गांवों की सुरक्षा से जुड़ा था बजेंद्र बिस्वास

घरेलू बजट और पर्यावरण दोनों को राहत

PNG न सिर्फ सस्ती होती जा रही है, बल्कि यह एलपीजी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और पर्यावरण के लिए बेहतर भी मानी जाती है। गैस सिलेंडर भरवाने की टेंशन खत्म होती है और हर महीने इस्तेमाल के हिसाब से ही भुगतान करना पड़ता है। दाम घटने से मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत से पहले PNG के दामों में कटौती आम जनता के लिए राहत की सांस जैसी है। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और PNG का इस्तेमाल करते हैं, तो 2026 की शुरुआत आपके लिए थोड़ी सस्ती और सुकून भरी होने वाली है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News