Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti WagonR में पहली बार Swivel Seat, बुजुर्गों के लिए गेम चेंजर फीचर

By
On:

Maruti WagonR: Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर हैचबैक WagonR में ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसकी जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। कंपनी ने चुनिंदा वेरिएंट्स में Swivel Front Seat का ऑप्शन पेश किया है। यह सीट खासतौर पर बुजुर्गों, दिव्यांग लोगों और चोट से उबर रहे यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

क्या है Maruti WagonR की Swivel Seat?

Swivel Seat दरअसल फ्रंट पैसेंजर सीट का एक खास मॉडिफिकेशन है। जैसे ही कार का दरवाजा खुलता है, यह सीट बाहर की ओर घूम जाती है। सामान्य सीट की तरह आगे-पीछे सरकने के बजाय यह बाहर घूमकर सीधी हो जाती है, जिससे बैठना और उठना बेहद आसान हो जाता है। यात्री के बैठने के बाद सीट फिर से अंदर घूमकर अपनी जगह लॉक हो जाती है।

किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद?

यह फीचर खासकर सीनियर सिटीजन, शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों और घुटने या कमर दर्द से परेशान यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें झुकने, पैर मोड़ने या शरीर घुमाने की जरूरत नहीं पड़ती। जो लोग दूसरों को कार में बैठाने में मदद करते हैं, उनके लिए भी यह फीचर काफी राहत देता है।

कैसे काम करती है यह Swivel Seat?

WagonR की यह Swivel Seat पूरी तरह इलेक्ट्रिक मैकेनिज्म पर काम करती है। इसके लिए अलग कंट्रोल स्विच दिया गया है। जब गाड़ी पार्क मोड में होती है और दरवाजा खुलता है, तभी सीट बाहर घूमती है। सेफ्टी इंटरलॉक सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि जब तक सीट पूरी तरह लॉक न हो जाए, गाड़ी चल ही नहीं सकती।

Read Also:जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों पर सरकार सख्त, अफसरों और ठेकेदारों पर कड़ा एक्शन

कीमत, इंस्टॉलेशन और उपलब्धता की पूरी जानकारी

Maruti Suzuki WagonR Swivel Front Seat किट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा करीब 5,000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। यानी कुल खर्च लगभग 64,999 रुपये आता है। अच्छी बात यह है कि सीट बदलनी नहीं पड़ती और पूरा इंस्टॉलेशन करीब 1 घंटे में हो जाता है। शुरुआती चरण में यह सुविधा 11 बड़े शहरों के 200 Maruti Arena डीलरशिप पर उपलब्ध है, जिनमें दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं।

For Feedback - feedback@example.com

12 thoughts on “Maruti WagonR में पहली बार Swivel Seat, बुजुर्गों के लिए गेम चेंजर फीचर”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News