Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

युग निर्माण योजना मनुष्य की नहीं भगवान की बनाई हुई है सफल होकर रहेगी

By
On:

खबरवाणी

युग निर्माण योजना मनुष्य की नहीं भगवान की बनाई हुई है सफल होकर रहेगी

25 से 29 दिसम्बर तक मंगलवार बाजार स्थल पर पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

मुलताई। नगर में बैतूल रोड पर मंगलवार बाजार स्थल पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसके लिए मंगलवार को प्रस्तावित यज्ञ स्थल पर मध्यप्रदेश जोन के सह समन्वयक रामचंद्र गायकवाड ,उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख, उपजोन समन्वय समिति सदस्य सम्पत राव धोटे,जिला समन्वय समिति के सह समन्वयक रवि शंकर पारखे,मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर तहसील समन्वयक नारायण देशमुख की मुख्य उपस्थिति में योगेश साहू द्वारा भूमि पूजन कराया गया। जिसमें गायत्री परिवार मुलताई के सक्रिय कार्यकर्ता भाई बहनों सहित सांडिया सोनोरा, लिहदा,आदि ग्रामों से गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जोन के सह समन्वयक रामचंद्र गायकवाड़ ने उपस्थित परिजनों को मिलजुल कर कार्य करते हुए इस पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। भूमि पूजन के पश्चात गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में तहसील स्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुलताई तहसील के ग्राम सांडिया, बरखेड खेड़ीकोर्ट,लिहदा, माथनी महतपुर,सोनोरा,उमनपेठ, सरई,दुनावा,जाम,सहित 16 नवचेतना केंद्रों से सक्रिय परिजन उपस्थित रहे। श्री गायकवाड़ ने पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि युग निर्माण योजना किसी मनुष्य की बनाई हुई योजना नहीं है स्वयं पूज्य गुरुदेव ने कहा है कि युग निर्माण योजना मनुष्य की नहीं बल्कि ईश्वरीय योजना है और यह योजना सफल होकर रहेगी। ही उपजोंन समन्वयक दिनेश देशमुख ने मंडलों के निर्माण ,नवचेतना केंद्रों के निर्माण करने एवं नव गठित मंडलों को सक्रिय करने ,अखंड ज्योति, युग निर्माण, प्रज्ञा पाक्षिक पत्रिकाओं की सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन दिया ।रविशंकर पारखे ने आगामी जनवरी माह में शांतिकुंज हरिद्वार समयदान करने जाने वाले परिजनों को मार्गदर्शन दिया एवं कहा कि जिन परिजनों का पंजीयन शांतिकुंज में हुआ है वे ही शांतिकुंज पहुंचे अन्य कोई नहीं जाए।कार्यक्रम में ट्रस्टी यादोराव निंबालकर ने आभार व्यक्त किया।

For Feedback - feedback@example.com

13 thoughts on “युग निर्माण योजना मनुष्य की नहीं भगवान की बनाई हुई है सफल होकर रहेगी”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News