Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेलीकॉप्टर सेवा क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? बुकिंग डेट्स ही नहीं दिख रहीं

By
On:

इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली PM श्री हेली टूरिज़्म सर्विस को धार्मिक पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। लेकिन लॉन्च हुए मुश्किल से एक हफ्ता ही हुआ है और सेवा यात्रियों के अभाव से जूझ रही है। पोर्टल पर नवंबर और दिसंबर की कई तिथियों की बुकिंग दिख ही नहीं रही। कंपनी के अनुसार, बुकिंग मिलने पर ही उड़ानें चलाई जा रही हैं, जिससे नियमित सेवा देना मुश्किल हो रहा है।

आधी कीमत पर भी सीटें खाली – आखिर क्यों?

इंदौर से उज्जैन के बीच हेलीकॉप्टर का किराया छूट के बाद भी ₹5,000 रखा गया है, जबकि उज्जैन से ओंकारेश्वर तक ₹6,500 लगते हैं। इतना ही नहीं, इंदौर से उज्जैन होते हुए ओंकारेश्वर का किराया ₹11,500 पड़ता है। इसके बावजूद यात्री संख्या बेहद कम है।लोगों का मानना है कि यह किराया सामान्य यात्रियों की पहुंच से बाहर है, खासकर तब जब सड़क मार्ग से यही दूरी बहुत कम खर्च में पूरी की जा सकती है।

पोर्टल पर बुकिंग डेट्स न दिखना भी बड़ी वजह

कई यात्रियों ने शिकायत की है कि पोर्टल पर बुकिंग डेट्स दिखाई ही नहीं देतीं। केवल कुछ ही तिथियों पर सीटें उपलब्ध दिखाई देती हैं, जैसे कि 29 नवंबर की बुकिंग। इससे यात्रियों का भरोसा कम हो रहा है और लोग यात्रा की योजना नहीं बना पा रहे।
परिवहन कंपनी के प्रतिनिधि अंशु कुमार ने बताया कि सिस्टम में बुकिंग आने पर ही उड़ानें शेड्यूल की जाती हैं, इसलिए रोज़ उड़ाने संभव नहीं हो पा रहीं।

क्या धार्मिक टूरिज़्म पर असर पड़ रहा है?

यह सेवा इस उद्देश्य से शुरू की गई थी कि यात्री एक ही दिन में इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर दर्शन कर सकें। लेकिन यात्रियों की कमी के कारण सेवा प्रभावित हो रही है। धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि यदि किराया थोड़ा कम किया जाए और बुकिंग सिस्टम अधिक पारदर्शी हो, तो यात्री संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी।

Read Also:वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

आगे क्या उम्मीद?

स्थानीय प्रशासन और कंपनियों का दावा है कि जल्द ही पोर्टल की समस्या ठीक कर ली जाएगी और नियमित उड़ानों की योजना बनाई जाएगी। साथ ही पर्यटन विभाग भी इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर विचार कर रहा है।यदि किराया और बुकिंग सिस्टम में सुधार होता है, तो यह हेलीकॉप्टर सेवा आने वाले समय में धार्मिक पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News