Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA ODI Head To Head Team India का डराने वाला रिकॉर्ड सामने आया

By
On:

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शुरू होने वाली है और आंकड़े बताते हैं कि ODI में साउथ अफ्रीका ने हमेशा टीम इंडिया पर बढ़त बनाए रखी है। टेस्ट सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के बाद अब सभी की नज़रें वनडे मुकाबलों पर टिक गई हैं। चलिए जानते हैं कि वनडे और टी20 में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

भारत का ODI में प्रदर्शन कैसा रहा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 94 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। साउथ अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 40 मैचों में जीत दर्ज की है। तीन मुकाबले रद्द रहे। यह आंकड़े बताते हैं कि वनडे में प्रोटियाज़ टीम हर बार भारी पड़ती आई है और भारतीय टीम को अभी भी इस रिकॉर्ड को सुधारना होगा।

टी20 में भारत का दबदबा

जहां वनडे में भारत पीछे है, वहीं टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने अपना जलवा दिखाया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 18 मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 12 मैच जीत पाया है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। यह आंकड़े बताते हैं कि छोटे फॉर्मेट में भारत कहीं अधिक मजबूत और संतुलित टीम बनकर उभरी है।

टेस्ट सीरीज़ में भारत की मुश्किलें

हाल ही में खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहला टेस्ट कोलकाता में भारत 30 रनों से हार गया। दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत अच्छी नहीं है। लगातार हार के बाद अब वनडे सीरीज़ भारतीय टीम के लिए इज्जत बचाने का मौका बनेगी।

वनडे सीरीज़ का पूरा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज़ 30 नवंबर से शुरू होगी। पहला मैच रांची में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा एवं आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा। सीरीज़ का नतीजा आने वाले साल के बड़े टूर्नामेंट्स से पहले टीम इंडिया की तैयारी को भी तय करेगा।

Read Also:अयोध्या में झंडारोहण के बाद PM मोदी बोले सदियों के घाव भर रहे हैं पढ़ें पूरा भाषण देसी अंदाज़ में

टीम इंडिया की घोषित टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कई बड़े नाम शामिल किए गए हैं। टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा
यशस्वी जायसवाल
विराट कोहली
तिलक वर्मा
केएल राहुल कप्तान विकेटकीपर
ऋषभ पंत विकेटकीपर
वॉशिंगटन सुंदर
रविंद्र जडेजा
कुलदीप यादव
नितीश कुमार रेड्डी
हर्षित राणा
ऋतुराज गायकवाड़
प्रसिद्ध कृष्णा
अर्शदीप सिंह
ध्रुव जुरेल

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News