Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका साइमन हार्मर की जादुई गेंद ऑफ से बाहर गिरी और उठा ले गई मिडिल स्टंप के एल राहुल देखते रह गए वीडियो वायरल

By
On:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया बेहद कठिन स्थिति में पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए पांच सौ उनचास रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज सत्ताईस रन पर दो विकेट खो दिए.

साइमन हार्मर की गेंद ने राहुल को कर दिया हैरान

पहले विकेट के रूप में यशस्वी जायसवाल मात्र तेरह रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उम्मीद थी कि के एल राहुल पारी को संभालेंगे लेकिन साइमन हार्मर की एक घूमती हुई गेंद ने सबकुछ बदल दिया. राहुल ने उनतीस गेंद खेलकर सिर्फ छह रन बनाए और एक करारा टर्न लेती गेंद ने उनका मिडिल स्टंप उड़ा दिया. गेंद ऑफ के बाहर पिच होकर अंदर आई और बैट पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप से जा लगी.

राहुल पूरी तरह चकित रह गए

हार्मर की इस गेंद ने राहुल को पूरी तरह चौंका दिया. राहुल ने गेंद को पढ़ने में थोड़ी चूक कर दी और गेंद ने उनके बचाव को चीरते हुए स्टंप्स को छू लिया. यह गेंद इतना तेज और अनपेक्षित टर्न ले रही थी कि राहुल के चेहरे पर हैरानी साफ दिख रही थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

साउथ अफ्रीका की बढ़त और बल्लेबाज़ों का धमाल

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर दो सौ साठ रन पर घोषित की. टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए चौ94 रन बनाए. टॉनी डी जॉर्ज़ी ने उनचास रन जोड़े. रयान रिकेलटन और मुल्डर ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. भारतीय गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा सबसे सफल रहे और चार विकेट झटके.

Read Also:Team India के लिए बड़ी खुशखबरी हार्दिक पांड्या की मैदान पर धमाकेदार वापसी तय

मैच भारत की पकड़ से दूर

भारत पहली पारी में सिर्फ दो सौ एक रन पर ढेर हो गया जिससे साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर दो सौ अठासी रन की भारी बढ़त मिली. अब इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत की जरूरत थी लेकिन शुरुआती झटकों ने टीम की राह और मुश्किल कर दी है. अब नजरें बाकी बल्लेबाजों पर हैं कि क्या वे टीम को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकाल पाएंगे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News