बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर चुनावी माहौल गर्माया। उन्होंने रोड शो से लेकर जनसभाओं तक एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार प्रचार किया। सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब यह चुनाव बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार की अंधेरी गलियों से निकालकर विकास की रोशनी में ले जाने का है।
दरभंगा में योगी का रोड शो, जयकारों से गूंज उठा मिथिला
दरभंगा में हुए भव्य रोड शो में सीएम योगी का जबरदस्त स्वागत हुआ। लोहेया चौक से मछली चौक तक सड़कों पर ‘योगी योगी’, ‘जय श्रीराम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे गूंजते रहे। लोग छतों और गलियों से फूल बरसाकर योगी का अभिनंदन करते नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि वे बिहार में सुशासन और विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए एनडीए उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताएं।
विपक्ष पर करारा वार – ‘चारा खाने वाले अब गरीबों का राशन खाएंगे’
समस्तीपुर के मोहीउद्दीननगर में आयोजित सभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, “जो लोग पहले चारा खाते थे, वे अब गरीबों का राशन खा जाएंगे अगर मौका मिला।” उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में अपराधियों का राज था, अधिकारी डरते थे और जनता त्रस्त थी। आज बिहार उस अंधेरे से निकलकर विकास की रौशनी में कदम रख चुका है।
‘मोहीउद्दीननगर को अब मोहन नगर बनाएं’ – योगी की अपील
योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “अब समय है कि हम गुलामी के हर निशान को मिटाएं। जैसे हमने फ़ैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज बनाया, वैसे ही अब मोहीउद्दीननगर को मोहन नगर बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जनता को इस बार राम और जनकी की धरती को गौरव दिलाने वाले उम्मीदवारों को समर्थन देना चाहिए।
Read Also:नानक जी द्वारा गुरुमुखी लिपि का हस्तलिखित ग्रंथ की दुर्लभ प्रति गंंजबासौदा में
‘विकसित बिहार, विकसित भारत की नींव’ – योगी आदित्यनाथ
लखीसराय और बैकुंठपुर की सभाओं में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की राह पर है। सड़कों, रेल, एयरपोर्ट और जलमार्गों में जबरदस्त सुधार हुआ है। बिहार के मखाना, सब्जियां और हस्तशिल्प अब वैश्विक बाजार में पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब बिहार आत्मनिर्भर बन चुका है और जल्द ही विकसित भारत की रीढ़ साबित होगा।”





