Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IAS Srushti Deshmukh की मार्कशीट वायरल: पहली कोशिश में हासिल की थी ऑल इंडिया रैंक 5, जानें उनकी सफलता की कहानी

By
On:

IAS Srushti Deshmukh UPSC Story in Hindi: हाल ही में IAS अधिकारी श्रृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके पति IAS डॉ. नागराजुना बी. गौड़ा पर रिश्वत के आरोप लगे हैं, जिसके बाद लोगों की नजरें फिर से श्रृष्टि देशमुख की UPSC मार्कशीट पर टिक गई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

श्रृष्टि देशमुख कौन हैं?

IAS श्रृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश कैडर की 2019 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 में पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की थी। साथ ही उन्होंने महिला उम्मीदवारों में टॉप किया था। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे देश की सबसे प्रेरणादायक युवाओं में से एक बन गईं। आज भी हजारों UPSC अभ्यर्थी उन्हें रोल मॉडल के रूप में देखते हैं।

बचपन से ही रहीं मेधावी छात्रा

श्रृष्टि देशमुख ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 93.2% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने भोपाल के लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया। इंजीनियरिंग के दौरान ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी।

UPSC में शानदार प्रदर्शन, वायरल हुई मार्कशीट

IAS श्रृष्टि देशमुख की UPSC मार्कशीट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। उन्होंने सभी चरणों — प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू — में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 1000 से अधिक अंक प्राप्त किए। उनकी मेहनत और आत्मविश्वास ने यह साबित किया कि निरंतरता और आत्म-अनुशासन से सफलता पाई जा सकती है।

बिना कोचिंग की UPSC तैयारी

श्रृष्टि देशमुख ने UPSC परीक्षा की तैयारी बिना कोचिंग के की थी। उन्होंने सोशियोलॉजी (Sociology) को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और रोजाना 6–7 घंटे की पढ़ाई की। वे The Hindu अखबार पढ़ती थीं और राज्यसभा टीवी देखकर करेंट अफेयर्स अपडेट रखती थीं। उनका कहना है कि “मेरी सबसे बड़ी ताकत आत्म-अध्ययन और अनुशासन रहा।”

Read Also:Diwali Shopping in Delhi: दिल्ली में कपड़ों की शॉपिंग करनी है? इन मशहूर बाजारों में जरूर जाएं

डॉक्टर से शादी, दोनों एक ही बैच के IAS

IAS श्रृष्टि देशमुख के पति डॉ. नागराजुना बी. गौड़ा भी 2018 बैच के IAS अधिकारी हैं। IAS बनने से पहले उन्होंने MBBS की पढ़ाई की थी। दोनों की मुलाकात मसूरी स्थित LBSNAA ट्रेनिंग अकादमी में हुई और अप्रैल 2022 में उन्होंने शादी कर ली। बाद में डॉ. नागराजुना ने अपना कैडर बदलकर मध्य प्रदेश जॉइन किया।

For Feedback - feedback@example.com

6 thoughts on “IAS Srushti Deshmukh की मार्कशीट वायरल: पहली कोशिश में हासिल की थी ऑल इंडिया रैंक 5, जानें उनकी सफलता की कहानी”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News