खबरवाणी
शराबी महिला ने मचाया उत्पात, महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन नहीं है गंभीर
विदिशा, नितीश श्रीवास्तव। जिले की तहसील गंजबासौदा के नया बस स्टैंड क्षेत्र में मंगलवार शाम लगभग 30-32 वर्षीय एक महिला ने नशे की हालत में उत्पात मचाते हुए तमाशा खड़ा कर दिया। स्थानीय रहवासी के मकान के सामने जब शराबी महिला द्वारा अकारण ही आते जाते राहगीरों पर गाली गलौज एवं चिल्ला चिल्ला कर लोगों में भय उत्पन्न कर परेशान किया जा रहा था। बताया गया कि महिला के साथ दो छोटे बच्चें भी थे, जिनकी उम्र लगभग 3 वर्ष एवं 4 वर्ष बताई गई है। उक्त शराबी महिला द्वारा बस स्टैंड के मुख्य बायपास मार्ग पर तमाशा किए जाने से भीड़ इकट्ठी हो गई। तो वही स्थानीय जागरूक रहवासी महिमा दांगी एवं उसके भाई ने महिला एवं बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिटी थाने में फोन से युवती की स्थिति के बारे में बताया। सिटी थाने के फोन अटेंडर ने डायल 112 को फोन लगाने को कहा और कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। तो वही डायल 112 को सूचित करने के बाद भी लगभग 30 मिनट तक डायल 112 नहीं मौके पर नहीं आई। तब स्थानीय रहवासी ने सुदर्शन टुडे संवाददाता को फोन पर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे संवाददाता ने डायल 112 को मामले से अवगत कराया इसके बाद भी लगभग 20 मिनट बाद डायल 112 आई, तब तक उक्त महिला वहां से गायब हो चुकी थी। जागरूक रहवासियों ने कहा कि शहर थाना को तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए था।
पुलिस प्रशासन नहीं है गंभीर
नगर में पिछले दिनों लूटपाट, हत्या, चाकूबाजी, मारपीट जैसी अनेक घटनायें घटित हो चुकी है। नशाखोरी चरम पर है, नया बस स्टैंड, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रांगण नशाखोरी के प्रमुख अड्डे बन चुके हैं। परंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाती। तो वही नागरिकों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है। ऐसे में पुलिस प्रशासन नागरिकों से कैसे सहयोग की उम्मीद रख सकती है।
I must say this article is extremely well written, insightful, and packed with valuable knowledge that shows the author’s deep expertise on the subject, and I truly appreciate the time and effort that has gone into creating such high-quality content because it is not only helpful but also inspiring for readers like me who are always looking for trustworthy resources online. Keep up the good work and write more. i am a follower.