कलेक्ट्रेट के सामने की अधूरी व्हाईट टॉपिंग और गंज की खुदी सडक़ ने बढ़ाई परेशानियां
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
शहरवासियों की सुविधा के लिए बनाई जा रही नई सडक़ें समय पर पूरी नहीं होने से बेहद परेशानियों का सबब बनकर सामने आ रही हैं। समयसीमा से दूर थाना चौक से लल्ली चौक की सडक़ लगभग पूरी हो चुकी है, हालांकि सडक़ के बगल में पेविंग ब्लॉक लगाने का काम जारी है जिसके चलते भी यातायात अवरुद्ध हो रहा है।
सबसे बड़ी समस्या नगरपालिका परिषद के सामने से शिवाजी चौक तक बन रही सडक़ निर्माण में हो रही देरी है जिसके चलते कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय में आने वाले लोगों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड भी करीब होने के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। आज दोपहर को कलेक्ट्रेट के पास स्कूल बस आ जाने से लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा और कोठीबाजार, कोर्ट परिसर, नगरपालिका, एमएलबी स्कूल आने जाने वाले लोग इस दौरान जाम में फंसे रहे। चौपाटी पर सडक़ निर्माण तो पूरा हो गया पर रोड ऊंची होने से दोनों ओर भराव नहीं होने से दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आंशका बनी रहती है जिसके चलते दो पहिया वाहन भी सडक़ पर ही खड़े रहते हैं, यदि सडक़ से नीचे उतार दिए जाते हैं तो फिर सडक़ पर चढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बात करें शहर के सबसे व्यस्त व्यवसायिक क्षेत्र गंज की तो तांगा स्टैंड से बाबू चौक तक बन रही सीसी रोड को बेस डालने के लिए ग्वालियर के ठेकेदार द्वारा खुदाई की गई है, लेकिन बीच में ही इसका काम अचानक रोक दिया गया है। क्षेत्र के पार्षद विकास प्रधान का कहना है कि हमने ठेकेदार को 7 दिन का समय दिया था, जिस समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा होना था परंतु इसमें देरी हो रही है। हमें यदि इस बात का अहसास होता कि ठेकेदार समय सीमा के अंदर निर्माण पूरा नहीं करेगा तो निर्माण कार्य नवरात्र के बाद शुरू किया जाता। शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है, हमें इस बात का अहसास है कि इस निर्माण के चलते नगरवासियों के साथ ही व्यापारी वर्ग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस खुद सडक़ की दूसरी ओर एक मेडिकल स्टोर है, यहां से एक बुजुर्ग महिला को दवाएं लेना था, लेकिन किसी तरह वह खुदी सडक़ पर उतरी लेकिन उससे खुदी सडक़ की गहराई के कारण मेडिकल की दुकान पर चढ़ते नहंी बना, उसे एक युवक ने सहारा देकर मेडिकल तक पहुंचाया। ऐसे दर्जनों मामले हैं जो इस सडक़ खुदाई के बाद लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
जुलूस होगा प्रभावित
देवी विसर्जन के दौरान गंज क्षेत्र से निकलने वाला जुलूस भी प्रभावित होगा। अभी सामान्य यातायात ही सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है तो जुलूस के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को संभालना मुश्किल होगा।
कलेक्ट्रेट के सामने की अधूरी व्हाईट टॉपिंग और गंज की खुदी सडक़ ने बढ़ाई परेशानियां

For Feedback - feedback@example.com