Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti Suzuki e-Vitara: भारत को इंतज़ार, जापान में होगी सबसे पहले लॉन्च

By
On:

Maruti Suzuki e-Vitara:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब गुजरात के हंसलपुर प्लांट से ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नए रास्ते खोले, तभी से देशभर में मारुति सुज़ुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara SUV का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। लेकिन खास बात यह है कि इस कार की पहली झलक भारत नहीं, बल्कि जापान की सड़कों पर देखने को मिलेगी।

भारत में लॉन्च डेट टली

मारुति सुज़ुकी ने पहले ऐलान किया था कि यह SUV भारत में 3 सितंबर 2025 को लॉन्च होगी। लेकिन अब कंपनी ने साफ किया है कि भारत में इसकी लॉन्चिंग की तारीख फिलहाल तय नहीं है। वहीं, जापान में यह कार 16 जनवरी 2026 को लॉन्च की जाएगी।

दमदार रेंज और पावर

e-Vitara को कंपनी ने अपने खास HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। यह SUV एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके साथ ही मारुति कंपनी ग्राहकों को 10 साल की वारंटी भी दे रही है, जिससे लोगों में भरोसा और भी मजबूत होगा।

सेफ्टी फीचर्स से भरपूर

मारुति सुज़ुकी ने e-Vitara को सुरक्षा के लिहाज़ से काफी एडवांस बनाया है। इसमें लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही इसमें लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, सात एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल होंगे। पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए AVAS सिस्टम भी दिया गया है।

कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध

कंपनी इस SUV को 10 कलर ऑप्शन में उतारेगी। इनमें 6 मोनो-टोन और 4 ड्यूल-टोन वेरिएंट शामिल होंगे। खास बात यह होगी कि इसकी रूफ और पिलर्स को कंट्रास्ट शेड्स में पेंट किया जाएगा, जिससे इसका लुक और भी प्रीमियम लगेगा।

यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

कीमत और वेरिएंट्स

e-Vitara की शुरुआती कीमत ₹18 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके वेरिएंट्स इस प्रकार रहेंगे:

  • Sigma (49kWh) – ₹18 लाख
  • Delta (49kWh) – ₹19.50 लाख
  • Zeta (49kWh) – ₹21 लाख
  • Zeta (61kWh) – ₹22.50 लाख
  • Alpha (61kWh) – ₹24 लाख
For Feedback - feedback@example.com

8 thoughts on “Maruti Suzuki e-Vitara: भारत को इंतज़ार, जापान में होगी सबसे पहले लॉन्च”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News