Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

परिजनों से बिछडी नागालिक बालिका त्रिशा को आमला पुलिस द्वारा किया गया परिजनों के सुपुर्द 

By
On:

पुलिस थाना आमला जिला बैतूल

परिजनों से बिछडी नागालिक बालिका त्रिशा को आमला पुलिस द्वारा किया गया परिजनों के सुपुर्द 

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 16/09/2025 को रात्रि करीबन 8.30 बजे एक बच्ची आमला कस्बे में घूमते पायी गई जो कस्बा के कुछ व्यक्तियों द्वारा नाबालिक बच्ची थाना आमला में पहुचाया गया था, बच्ची का नाम पता महिला पुलिस आरक्षक 42 प्रियाशी के द्वारा पूछने पर अपना नाम त्रिशा उम्र करीबन 7 साल का होना पता चला लेकिन वह सही तरीके जानकारी नहीं दे पा रही थी । बच्ची द्वारा अपना नाम त्रिशा बताया तथा उसके द्वारा बताया गया कि वह नागपुर रेल्वे स्टेशन के आसपास कही रहती है जिसकी मां का नाम प्रिया बताया जिसकी मां कही बाथरूम जाने का बोलकर बच्ची को छोडकर कहीं चली गई, बच्ची त्रिशा एक छोटी सायकल एवं स्वंय ट्रेन मे बैठकर आमला उतरना बताया एवं ग्राम पस्तलाई रैय्यत थाना बोरदेही में उसके रिश्तेदार रहते हैं । जो थाना आमला के पुलिस स्टाफ प्रआर0 13 अनंतराम यादव महिला आर 42 प्रियांशी आर 598 मंगेश के ग्राम पस्तलाई रैय्यत पहुंचकर पता किया, जो परिजन मुकेश पिता धीरज बडौदे जाति मैहरा उम्र 35 साल निवासी ग्राम पस्तलाई रैय्यत थाना बोरदेही मो नं 6267908086 के द्वारा बताया गया कि लड़की त्रिशा मेरे मामा रामदास बिहारे काटोल वाले की लड़की प्रिया की लड़की है जो करीबन दो माह पहले भी अपनी मां प्रिया जो मेरी बहन लगती है उसके साथ यंहा पर आई थी और मेरे घर रूकी थी । परिजन नानी बाई द्वारा बताया गया कि त्रिशा मेरे भाई की लड़की प्रिया की लडकी है जो मेरी नातिन लगती है यह पूर्व मे भी मेरे घर आकर रूकी थी जो लड़की त्रिशा उम्र करीबन 07 साल को परिजन मुकेश बडोदे ओर नानी बाई के सुपुर्द किया गया । थाना आमला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त नाबालिग बालिका त्रिशा को न केवल परिजनों के सुपुर्द किया गया बल्कि उसके साथ हो सकने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोका गया ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News