Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

असम में पीएम मोदी का बड़ा एलान: 19 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, कांग्रेस को दिया करारा जवाब

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को असम पहुंचे, जहां उन्होंने 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी का कांग्रेस पर सीधा वार

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस की ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा –
“चाहे मेरे ऊपर कितनी भी गालियां बरसाई जाएं, मैं भोलेनाथ का भक्त हूं और सारा ज़हर पी जाता हूं।”
लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो वह बर्दाश्त नहीं होता।

भूपेन हजारिका को भारत रत्न पर सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत रत्न से सम्मानित करने के मेरे फैसले पर सवाल खड़े किए
पीएम ने जनता से पूछा – “क्या भूपेन दा को भारत रत्न देने का मेरा फैसला सही है या गलत?”
उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस पार्टी द्वारा इस सम्मान का अपमान करना, सही है या गलत?”

19 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

इस अवसर पर पीएम मोदी ने असम की जनता को विकास की नई सौगात दी।
करीब ₹19,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
इन योजनाओं में बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, शिक्षा और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यह निवेश असम के युवाओं और किसानों के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा।

जनता से सीधा संवाद

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी।
उन्होंने कहा – “मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं।”
भीड़ से सवाल पूछते हुए उन्होंने कांग्रेस की नीतियों की तुलना भाजपा की योजनाओं से करवाई।

यह भी पढ़िए:Revolt BlazeX बाजार में – OLA की छुट्टी करने आई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 150KM की रेंज

कांग्रेस को घेरा

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि विपक्ष की राजनीति सिर्फ नकारात्मक सोच पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास योजनाओं पर नहीं, बल्कि केवल विरोध की राजनीति पर चलती है।
जबकि भाजपा सरकार का उद्देश्य असम और पूरे पूर्वोत्तर भारत को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News