Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Baaghi 4 vs The Bengal Files Box Office Collection: पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

By
On:

Baaghi 4 vs The Bengal Files Box Office Collection:टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भी बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है। दोनों फिल्मों के बीच पहले ही दिन जबरदस्त क्लैश देखने को मिला और इसका सीधा असर इनके कलेक्शन पर पड़ा है। आइए जानते हैं पहले दिन किस फिल्म ने कितना बिज़नेस किया।

पहले दिन की कमाई

Sacnilk.com की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने रिलीज़ के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 12.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले दिन मात्र 1.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं, जिनमें आगे बदलाव हो सकता है।

बॉक्स ऑफिस पर क्लैश

5 सितंबर को दोनों फिल्मों की रिलीज़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला हुआ। ‘बागी 4’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई दर्ज कराई है, जबकि ‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ये दोनों फिल्में टिकट खिड़की पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।

‘द बंगाल फाइल्स’ पर विवाद

गौरतलब है कि रिलीज़ से पहले ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि कोर्ट की अनुमति के बाद फिल्म रिलीज़ हुई, लेकिन दर्शकों के विरोध का असर इसके कलेक्शन पर साफ दिखाई दे रहा है।]

यह भी पढ़िए:Redmi 15C हुआ लॉन्च: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ सबसे किफायती स्मार्टफोन

अन्य फिल्में भी मौजूद

‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की कोशिश कर रही है और अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में दर्शकों की नज़र इन तीनों फिल्मों के कलेक्शन पर रहेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News