Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एंटरटेनमेंट का तड़का: वरुण धवन का रोमांटिक अंदाज़, जान्हवी का ग्लैमरस टच

By
On:

मुंबई: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर में स्टारकास्ट की पहली झलक और उनसे जुड़ी कहानी की झलक देखने को मिल रही है। वरुण एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में दर्शकों को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं। 

करण जौहर ने दिया इंट्रोडक्शन 
इस फिल्म के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म के बारे में जल्दी से परिचय दे दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जल्दी से परिचय दे दें। चार लोग, 2 हार्टब्रेक्स और एक शादी।' फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 
 
रोमांस और कॉमेडी का तड़का
टीजर की शुरुआत में वरुण धवन बाहुबली की कॉस्ट्यूम पहने नजर आते हैं, जिसके बाद वो कहते हैं कि वो बाहुबली नहीं सनी संस्कारी हैं। फिल्म की पहली झलक से लग रहा है कि एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है। वरुण धवन जहां एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं, वहीं जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की स्क्रीन प्रेजेंस प्रेजेंस भी ध्यान खींच रही है।

शशांक खेतान का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी फिल्मों की खासियत रोमांस और ड्रामा का सही संतुलन होती है और इस बार भी दर्शकों को वही उम्मीद है। निर्माण का जिम्मा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने संभाला है, जो बड़े पैमाने और शानदार प्रोडक्शन क्वालिटी के लिए जाना जाता है। 

बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा टकराव
फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन कन्नड़ इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News