Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोशल मीडिया पर मचा बवाल… आक्रोशित भाजपाईयों ने की मांग, माफी मांगे पीसीसी चीफ

By
On:

सोशल मीडिया पर मचा बवाल… आक्रोशित भाजपाईयों ने की मांग, माफी मांगे पीसीसी चीफ

सडक़ के गड्ढों पर बोले जीतू पटवारी, स्थानीय विधायक काम नहीं करता ‘निकम्मा’ है…

सांध्य दैनिक खबरवाणी, मुलताई

छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान मुलताई रुके पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए सडक़ के गड्ढों को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक कुछ नहीं कर रहे हैं, यहां तक कि उन्होंने ‘निकम्मे’ शब्द का भी इस्तेमाल कर डाला। जिससे भाजपाई समर्थकों में आक्रोश फैल गया। पटवारी की बयानबाजी के बाद से सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भाजपाईयों ने जीतू पटवारी माफी मागों जैसी मांग की। लगातार सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माफी मांगे जाने की मांग को लेकर वीडिया, पोस्ट डाली जा रही है जिसे लेकर बैतूल जिले की राजनीति गरमा गई है।
खबरवाणी पड़ताल: कई सडक़ें हैं खस्ताहाल, बारिश ने किया बुरा हाल
सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद बैतूल-मुलताई सडक़ को लेकर जब खबरवाणी की टीम ने इस बात की पड़ताल की तो हालात वाकई में चौकाने वाले सामने आए हैं। सडक़ पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि वाहन चलते नहीं बल्कि हिचकोले खाते हैं, सडक़पर लगभग एक फीट गहरे गड्ढे हैं। इस सडक़ पर दर्जनों स्कूली बसों सहित सवारी बसें, और दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक चलते हैं, लेकिन सडक़ की हालत इतनी जर्जर है कि चलना मुश्किल हो जाता है। वाहनों के कलपुर्जे खराब हो हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि न तो अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि समय रहते जनता की सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं। आए दिन वाहन चालक गड्ढों के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं, इधर बारिश के कारण भी सडक़ की हालत ज्यादा खराब हो चुकी है।
इनका कहना है
जिस सडक़ के बारे में जीतू पटवारी बयानबाजी कर रहे हैं उस सडक़ के वर्क आर्डर हो चुके हैं, विरोधी तो बयानबाजी करेंंगे ही, हम तो अपना काम कर ही रहे हैं, बारिश के कारण काम रुका हुआ है। यदि आप चाहें तो इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग से भी बात कर सकते हैं, वर्क आर्डर हो गए हैं बारिश थमते ही काम शुरू हो जाएगा।
चंद्रेशखर देशमुख, विधायक मुलताई

इनका कहना है
जब मैं विधायक था और सत्ता में कैबिनेट मंत्री रहा तो हर छोटे-बड़े काम करवाए हैं, नगरपालिका से लेकर दिल्ली तक फिलहाल भाजपा के लोग सत्ता में बैठे हैं वे भी यहां से आते-जाते हैं, उन्हें भी दिखाई देता होगा, वे आवाज क्यों नहीं उठाते। मैं सत्ता रहता तो निश्चित ही इतना बुरा हाल मुलताई नगरी की सडक़ों का तथा आसपास के क्षेत्रों का नहीं होने देता।
सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक मुलताई
इनका कहना है
दरअसल कांग्रेस के पास कहने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है, कभी विकास की ओर ध्यान ही नहीं दिया। यदि उनके पास मुद्दे होते तो तथ्यों की बात करते। 65 साल में कभी कोई विकास ही नहीं किया । उनकी बयानबाजी से उनकी ओछी मानसिकता झलकती है, कांग्रेस पीसीसी चीफ को कम से कम बोलने का लहजा तो आना ही चाहिए।
सुधाकर पवार, जिलाध्यक्ष भाजपा

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News