एमएलबी विद्यालय के प्राचार्य जीबी पाटनकर को किया सम्मानित
बैतूल -Samman Samaroh – महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में नगरपालिका की स्वच्छता आभियान की ब्रांड एंबेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष धनेलिया, प्रत्याशा नवांकुर संस्था की अध्यक्ष तूलिका पचौरी द्वारा प्राचार्य एमएलबी जीबी पाटनकर को प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया। उनके द्वारा स्कूल को स्वच्छ रखने में विशेष योगदान दिया गया।
श्रीमती नेहा गर्ग ने कहा की मनुष्य जीवन में स्वच्छता एक आवश्यक गुण है। हर इंसान को अपने आस-पास स्वच्छता रखनी ही चाहिए। और कबाड़ से जुगाड कर सुंदर कलाकारी बनानी चाहिए।
प्राचार्य जीबी पाटणकर ने बताया की मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी होती है। स्कूल की स्वच्छता में सभी शिक्षकों एवम बच्चो की भूमिका सरहनीय है। बी आर सी सी एस आर झारबडे ने कहा की बैतूल को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए बच्चो की अहम भूमिका रहेगी। एमएलबी की पूर्व छात्रा और बीएसी पद पर कार्यरत अभिलाषा बाथरी ने कहा की स्वच्छता को मनुष्य को स्वंय करना चाहिए। हमारी भारतीय संस्कृति में भी वर्षों से यह मान्यता है कि जहाँ पर सफाई होती है वहाँ पर लक्ष्मी और सरस्वती का वास होता है।
संतोष धनेलिया ने कहा कि चार डस्टबिन का उपयोग करें आस पास सफाई रखे और नगरपालिका को स्वच्छता अभियान में मदद करें और पॉलिथीन का उपयोग न करें।
पूर्व छात्रा तूलिका पचोरी ने बताया कि जिस प्रकार से घर की सफाई में घर के सदस्यों की भूमिका होती है उसी प्रकार बाहर की सफाई में समाज की बहुत भूमिका होती है। बहुत से लोग घर की गंदगी को घर के बाहर डाल देते हैं उन्हें घर की गंदगी का निष्पादन ठीक प्रकार से करना चाहिए।
आत्मिक उन्नति के लिए सभी निवास स्थानों के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। बीआर गायकवाड़ लेखापाल ने नगरपालिका का आभार व्यक्त किया कि स्वच्छता को लेकर स्कूलों के प्राचार्यों को सम्मानित किया। संतोष धनेलिया द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी बच्चो और शिक्षकों द्वारा शपथ ली गई और स्वच्छता का संकल्प लिया गया।