Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कपूर के ये आसान टोटके बदल सकते हैं आपकी किस्मत, धन, स्वास्थ्य समेत हर सुख की होगी प्राप्ति

By
On:

हमारे घर की पूजा थाली में रोज़ जलने वाला कपूर सिर्फ एक धार्मिक वस्तु नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली ऊर्जा का स्रोत है. आयुर्वेद से लेकर वास्तु और ज्योतिष तक, हर परंपरा में कपूर को एक शुद्धकर्ता, रोगनाशक और सौभाग्य लाने वाला माना गया है. आरती के समय कपूर के जलाने से पूरा वातावरण सकारात्मक हो जाता है और इससे मन व मस्तिष्क को शांति भी मिलती है. औषधी के रूप में कपूर के वैसे तो कई फायदे हैं लेकिन तंत्र शास्त्र में संकट कारक माना गया है. कपूर का एक छोटा सा उपाय भी कई तरह के संकटों को दूर करता है और मालामाल बना सकता है. आइए जानते हैं कपूर से किए जाने वाले इन चमत्कारी उपाय के बारे में…
इस उपाय से हर अड़चन होगी दूर
तंत्र शास्त्र के अनुसार, हर दिन सुबह, शाम और रात के समय तीन बार कपूर को घी में भिगो लें और फिर जलाएं. इसके बाद कपूर को पूरे घर में दिखाएं. साथ ही घर के बाथरूम में कपूर की 2 टिकिया रख दें. ऐसा करने से देव दोष, पितृ दोष और कालसर्प दोष भी दूर होता है और जीवन में चल रहीं अड़चन भी दूर हो जाती है.

इस उपाय से धन की होगी प्राप्ति
मेहनत करने के बाद भी अच्छा फल प्राप्त नहीं हो रहा है तो गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख दें. इसके बाद शाम के समय फूल में रखे कपूर को जला दें और फूल को देवी दुर्गा को अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपको मेहनत का फल मिलेगा और अचानक धन की प्राप्ति के योग भी बनना शुरू हो जाएंगे. ध्यान रहे कि यह कार्य आपको लगातार 43 दिनों तक करना है. अगर आप नवरात्रि में इसको प्रांरभ करते हैं तो ज्यादा फल मिलेगा.

इस उपाय से भाग्य देगा साथ
अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाएं. यह ना केवल आपको पूरी तरह फ्रेश और एक्टिव रखेगा बल्कि आपका भाग्योदय भी होगा. वहीं अगर आप नहाने के पानी में चमेली के तेल की कुछ बूंदें भी डाल लेंगे तो इससे राहु, केतु और शनि का दोष भी दूर हो जाएगा लेकिन यह उपाय केवल आप शनिवार के दिन ही करें.

इस उपाय से महालक्ष्मी की होगी कृपा
बार-बार धन की हानि हो रही है या फिर बैंक बैलेंस नहीं बढ़ रहा है तो रात के समय में रसोई समेटने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जला दें. संभव हो सके तो यह कार्य आप हर दिन करें, ऐसा करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी और धन-धान्य में वृद्धि होगी. साथ ही धन प्राप्ति के योग बनने से बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा.

इस उपाय से वास्तु दोष होगा दूर
अगर आपको लग रहा है कि घर के इस स्थान पर वास्तु दोष हो रहा है तो उस स्थान पर कपूर की 2 टिकियां रख दें. जब वह टिकिया गल जाए तो फिर दूसरी टो टिकिया रख दें. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर होगा. साथ ही आप उस स्थान पर रोज कपूर भी जला सकते हैं, ऐसा करने से धीरे-धीरे उस स्थान की ऊर्जा बदलने लगती है और सकारात्मक माहौल हो जाता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News