Search E-Paper WhatsApp

गमले में लगाएं इस किस्म का टमाटर, हर महीने होगी बड़ी बचत! टमाटर गुच्छों में उगेंगे, जानें नाम

By
On:

गमले में लगाएं इस किस्म का टमाटर, हर महीने होगी बड़ी बचत! टमाटर गुच्छों में उगेंगे, जानें नाम। आज हम आपको एक ऐसी टमाटर की किस्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप आसानी से अपने घर के गार्डन या गमले में उगा सकते हैं। बाजार में टमाटर के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।

ऐसे में घर पर टमाटर का पौधा लगाकर आप हर महीने पैसे की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। साथ ही ताजे और रसीले टमाटर का मजा भी ले सकते हैं। खास बात यह है कि टमाटर के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। तो चलिए जानते हैं कौन सी है यह खास टमाटर की किस्म।

गुच्छों में उगते हैं टमाटर

हम बात कर रहे हैं पुसा हाइब्रिड टमाटर की। यह एक बीमारी-प्रतिरोधी किस्म है, जिसमें टमाटर गुच्छों में उगते हैं। इस टमाटर की खासियत यह है कि यह बीमारियों से बचा रहता है और इसे घर के गार्डन में लगाना बेहद आसान है। इसके पौधे को सर्दियों में सिर्फ हफ्ते में तीन बार पानी देना होता है।

इस टमाटर की त्वचा मोटी होती है, जिससे यह चोट लगने पर भी खराब नहीं होता। इतना ही नहीं, पुसा हाइब्रिड किस्म का उत्पादन इतना ज्यादा होता है कि पड़ोसियों को बांटने के बाद भी पौधे पर टमाटर लदे रहते हैं।

हर महीने होगी बड़ी बचत

घर पर टमाटर का पौधा लगाने के कई फायदे हैं। इससे आपको बाजार से महंगे टमाटर खरीदने की झंझट नहीं होती और हर महीने पैसे की अच्छी बचत होती है।

आजकल बाजार में टमाटर के दाम 50 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में घर पर टमाटर उगाना सबसे सही विकल्प है। पुसा हाइब्रिड टमाटर कम देखभाल में भी बंपर उत्पादन देता है। इसके बीज आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाएंगे। तो आज ही इस किस्म का टमाटर अपने घर लगाएं और ताजे टमाटरों का आनंद लें!

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “गमले में लगाएं इस किस्म का टमाटर, हर महीने होगी बड़ी बचत! टमाटर गुच्छों में उगेंगे, जानें नाम”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News