Search E-Paper WhatsApp

गेहूं की बुवाई के बाद इस समय पर करे यूरिया का छिड़काव, होगी इतनी पैदावार की सुधरेगा नहीं पैसा नापना

By
On:

गेहूं की बुवाई के बाद इस समय पर करे यूरिया का छिड़काव, होगी इतनी पैदावार की सुधरेगा नहीं पैसा नापना, गेहूं की फसल की बुवाई हो चुकी है और अब हर किसान अधिक पैदावार पाने की दौड़ में लगा हुआ है।

गेहूं की बुवाई के बाद यूरिया का छिड़काव कब करें

इस दौरान किसान फसलों पर कई प्रकार के खाद का छिड़काव करते हैं। लेकिन सही समय पर छिड़काव न करने के कारण फसल कीअच्छी उपज नहीं हो पाती। आइए जानते हैं कि यूरिया और अन्य खाद का सही समय पर उपयोग कैसे किया जाए।

गेहूं की बुवाई के बाद कितने दिनों में छिड़काव करें

गेहूं की फसल की बुवाई के बाद यूरिया का पहला छिड़काव सिंचाई के लगभग 20-22 दिनों के भीतर करना चाहिए। इसके बाद, गेहूं कीफसल में हर 40 दिनों के अंतराल पर यूरिया का छिड़काव करना जरूरी है। सही समय पर और सही मात्रा में छिड़काव करने से फसल की पैदावार बेहतर होती है।

खाद का उपयोग कैसे करें

यूरिया का सही उपयोग फसल में जान डाल देता है। अब सरकार ने यूरिया की कमी को पूरा करने के लिए नैनो यूरिया भी बाजार में उपलब्ध कराया है। इसे फसलों पर छिड़काव के माध्यम से उपयोग किया जाता है।

  • पहला छिड़काव: गेहूं की बुवाई के 35-40 दिनों बाद

  • दूसरा छिड़काव: पहले छिड़काव के 60 दिनों बाद।

अगर आप यूरिया और नैनो यूरिया का सही समय और सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो आपकी फसल से बंपर उत्पादन मिलेगा। इस तरीके को अपनाकर आप कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

नोट: छिड़काव करते समय मौसम और फसल की स्थिति का विशेष ध्यान रखें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News