Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: नवागत सीएमओ ने किया वार्डों का निरीक्षण

By
On:

सफाई और पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

Betul News:बैतूल।नगर पालिका के नवागत सीएमओ सतीष मटसेनिया ने आज नगर के वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था बनाने और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया भी मौजूद थे।


जानकारी के अनुसार नवागत सीएमओ सतीश मटसेनिया ने आज बैतूल शहर के वार्डो का निरीक्षण कर सफ़ाई व्यवस्था,पानी व्यवस्था रोड नालियो की स्थिति जा ज्याजा लिया स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया ने सफ़ाई व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। सीएमओ श्री मटसेनिया ने कई वार्डो में आम नागरिकों को समझाईश दी कि वह अपने आसपास गंदगी ना करें। कचरा गाड़ी में ही कचरा दें। अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ सतीष मटसेनिया ने आज नगर के प्रताप वार्ड, आर्य वार्ड एवं  अंबेडकर वार्ड का निरीक्षण किया ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News