Ginkgo Tree Viral News – दुनिया का सबसे सूंदर 800 साल पुराना अद्भुत पेड़, मानो सोने का बना हो,

By
On:
Follow Us

Ginkgo Tree Viral News – दुनिया का सबसे सूंदर 800 साल पुराना अद्भुत पेड़, मानो सोने का बना हो,

Ginkgo Tree Viral News – दुनिया का सबसे सूंदर 800 साल पुराना अद्भुत पेड़, मानो सोने का बना हो, दुनियाभर में ऐसे कई पेड़ हैं, जो अपनी खासियत की वजह से जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक जिन्कगो नाम का पेड़ है, जो अपनी उम्र की वजह से चर्चा में है. दरअसल, यह पेड़ साऊथ कोरिया के बंगये-री गांव में लगा हुआ है. माना जाता है कि, यह अद्भुत पेड़ कम से कम 800 साल पुराना है, जो देखने में बेहद सुंदर है. इस पेड़ को देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे ये सोने से बना हो.

ये भी पढ़े – Sher aur Hathi Ka Video – अकेले हाथी पर टूट पड़ा शेरो का झुंड, लेकिन अंजाम पड़ गया उल्टा, देखे Video….

800 साल पुराना है इस पेड़ का Video …..

ये भी पढ़े – Bandar Ka Video | जिम में पहुंचा बन्दर तो बॉडी बिल्डरों की भी टाइट हो गई हवा 

जिन्कगो नाम के इस अद्भुत पेड़ को देखने के लिए दूर से दूर से टूरिस्ट आते हैं, जो इसकी खूबसूरती एक टक निहारते रह जाते हैं. यही वजह है कि, यह पेड़ दुनियाभर में मशहूर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पेड़ के वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह जिन्कगो पेड़ दक्षिण कोरिया के बंगये-री गांव में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि यह कम से कम 800 साल पुराना है.’

1 thought on “Ginkgo Tree Viral News – दुनिया का सबसे सूंदर 800 साल पुराना अद्भुत पेड़, मानो सोने का बना हो,”

Comments are closed.