Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

65 वर्षीय महिला की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

By
On:

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 45 साल के शख्स ने अपनी ही 65 वर्षीय गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी. क्योंकि गर्लफ्रेंड ने उससे शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के बरई गांव का है. पुलिस ने बताया- 65 साल की सावरी देवी 25 मई को अपने घर में मृत पाई गई थीं. उनके गले पर कपड़े का एक टुकड़ा बंधा हुआ था और कपड़े अस्त-व्यस्त थे.

पुलिस ने गहन जांच के बाद उसी गांव के दिनेश कुमार सेन को मंगलवार को बसुहार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया- पूछताछ के दौरान दिनेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि सावरी देवी के कोई संतान नहीं थी. शादी के 6-7 साल बाद ही उसके पति ने उसे छोड़ दिया था. एएसपी ने बताया कि वह अपने ससुराल में अलग मिट्टी के घर में अकेली रहती थीं.

अफेयर के बाद बने शारीरिक संबंध
दिनेश उन्हें दूध और दूसरी जरूरी चीजें पहुंचाता था. समय के साथ दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ. फिर उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए. दिनेश ने पुलिस को बताया- मैं और सावरी देवी अक्सर रात में फोन पर बात करते थे. कभी-कभी देर रात मैं उसके घर भी जाता था. 23 मई की रात करीब 10 बजे वह उससे फोन पर बात करने के बाद उसके घर गया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. लेकिन सावरी देवी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मना कर दिया. मुझे लगा वो बहाना बना रही है.

‘संबंध बनाने के लिए मना कर रही थी’
आरोपी दिनेश ने बताया- मैं उस दिन उसके साथ संबंध बनाना चाहता था. उसके मना करने पर भी मैं उससे जबरदस्ती करने लगा. लेकिन उसने मुझे धक्का दे दिया. गुस्से में आकर फिर मैंने कपड़े के टुकड़े से उसका गला घोंट दिया. वहीं, गिरफ्तारी के डर से दिनेश ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे अपने घर के पास नाले में फेंक दिया. उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने सावरी देवी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिनेश को कोर्ट में पेश किया गया और बाद में जेल भेज दिया गया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News