400 cc Bikes – रॉयल एनफील्ड के अलावा ये कंपनियां भी लॉन्च करेंगी इस सेगमेंट की बाइक्स 

By
On:
Follow Us

बजाज और हीरो मोटोकॉर्प भी लिस्ट में शामिल 

400 cc Bikesनई Harley Davidson X440 और Triumph Speed 400 काफी सफल साबित हो रही हैं। इनकी सफलता ने बाइक कंपनियों को तेजी से बढ़ते 400cc-500cc सेगमेंट में और ज्यादा मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया है। Royal Enfield, Bajaj, और Hero MotoCorp भी आने वाले 1-2 सालों में इस सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को लेकर बाजार में प्रवेश करेंगी। चलिए, भारतीय बाजार में आने वाली पांच 400cc मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं।

मैवरिक 440 | 400 cc Bikes

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल – मैवरिक 440 को लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल 2-3 महीनों में बाजार में उपलब्ध होगी। फरवरी में इसकी बुकिंग शुरू होगी और अप्रैल से डिलीवरी की शुरुआत हो सकती है। बाजार में यह Triumph Speed 400 और Honda CB300R को टक्कर देगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड ऑयल कूलर 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc ‘TorqX’ इंजन होगा।

हंटर 450

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रहा है, जो कंपनी के नए 450cc इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। यह प्लेटफ़ॉर्म नई हिमालयन 450 में भी उपयोग किया जाएगा। इसका इस्तेमाल नई हंटर 450 को तैयार करने के लिए भी किया जाएगा। इसमें यूएसडी के बजाय टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक यूनिट शामिल हो सकती है। इसमें नया 452cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन भी हो सकता है।

बजाज पल्सर NS400 | 400 cc Bikes  

बजाज ऑटो ने पुष्टि की है कि उसकी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर को इस साल लॉन्च किया जाएगा। इसे बजाज पल्सर NS400 कहा जा सकता है। इसे NS200 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है, जिसमें ज्यादा पावर वाले बड़े इंजन को एडजेस्ट करने के लिए बदलाव करना होगा। NS400 में मौजूदा 40bhp, 373cc इंजन दिए जाने की संभावना है, जो डोमिनार में भी है।

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400  

बजाज-ट्रायम्फ जेवी ने 2023 में देश में स्पीड 400 रोडस्टर और स्क्रैम्बलर 400X को लॉन्च किया था। कंपनी एक ही प्लेटफॉर्म पर कई नई मोटरसाइकिलों को प्रस्तुत करने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि कंपनी ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 को पेश कर सकती है, जिसे विदेशों में परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसमें 398cc, सिंगल-सिलेंडर TR-सीरीज़ इंजन मिल सकता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

हार्ले-डेविडसन  नाइटस्टर 440 | 400 cc Bikes

हार्ले-डेविडसन X440 को ग्राहकों से अच्छा प्रतिक्रिया मिली है। इसे हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया गया है। अब इसी इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित अन्य मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना है। दरअसल, हीरो ने भारत में नाइटस्टर 440 नाम को ट्रेडमार्क कराया है। इससे पता चलता है कि यह 440cc इंजन पर आधारित दूसरी हार्ले हो सकती है। बता दें कि हार्ले-डेविडसन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में नाइटस्टर 975 बेच रही है।

Source Internet